सालों बाद फिर साथ दिखेंगे इंस्पेक्टर दया-अभिजीत, CID नहीं इस शो से होगा कमबैक
AajTak
सीआईडी फैन्स के लिये एक गुड न्यूज सामने आई है. आपके फेवरेट अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव और दया मतलब दयानंद शेट्टी एक बार फिर टीवी पर लौट रहे हैं. वो भी एक साथ. चलिये फिर देरी कैसी जल्दी पूरी बात जान लेते हैं.
कई टेलीविजन सीरियल्स ऐसे हैं, जिन्होंने सालों तक दर्शकों का मनोरंजन किया है. यही वजह है जब सालों तक चलने वाले शोज अचानक बंद होते हैं, तो फैन्स के दिलों को काफी दुख पहुंचता है. ऐसे ही पॉपुलर शोज में CID का नाम भी शुमार है. इस शो ने तीन दशक तक TRP लिस्ट पर राज किया. दर्शकों ने शो के किरदारों को भी खूब पसंद किया. इंस्पेक्टर दया, सीनियर इंस्पेक्टर अभिजीत और एसीपी प्रद्युमन जैसे कई किरदार हैं, जिन्हें आज भी लोगों का प्यार मिल रहा है.
अब सीआईडी फैन्स के लिये एक गुड न्यूज सामने आई है. आपके फेवरेट अभिजीत यानी आदित्य श्रीवास्तव और दया मतलब दयानंद शेट्टी एक बार फिर टीवी पर लौट रहे हैं. वो भी एक साथ. चलिये फिर देरी कैसी जल्दी पूरी बात जान लेते हैं.
CID एक्टर्स का होगा कमबैक हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य श्रीवास्तव और दयानंद शेट्टी टेलीविजन पर कमबैक करने जा रहे हैं. हालांकि, यहां ट्विस्ट ये है कि वो दोनों ही कलाकार पुराने किरदारों को दोहराना नहीं चाहते हैं. दयानंद ने इस खबर पर मुहर भी लगा दी है. उन्होंने इसे कंफर्म करते हुए कहा कि 'हां हम कमबैक कर रहे हैं, लेकिन अभिजीत और दया बनकर नहीं.'
इस बार आप दयानंद और आदित्य की जोड़ी को टीवी पर किसी क्राइम की जांच करते हुए नहीं देखेंगे. आदित्य ने नये प्रोजेक्ट पर बात करते हुए कहा- दया और मैं 20 सालों से क्राइम और उसे सुलझाने में भागीदार रहे हैं. हमारी पुरानी सीआईडी टीम ट्रैवल शो के आइडिया के साथ कमबैक करने जा रही है. हम मई में इसे यूट्यूब पर लॉन्च करने की तैयारी में जुटे हुए हैं. इसलिये आप ट्रैवल स्टोरीज और खाने-पीने के मजे से भरी रोलरकोस्टर राइड के लिए तैयार रहें. हम पहले ही सतारा, महाराष्ट्र को एक्सप्लोर कर चुके हैं. अब गोवा में चीजों का मसाला दे रहे हैं.
फैन्स के लिये लिया फैसला CID एक्टर्स का कहना है कि फैन्स उन्हें एक्शन मोड में देखना चाहते हैं. यही कारण है कि उन्होंने ट्रैवल शो को चुना. यहां बोनस पॉइंट ये है कि आदित्य और दयानंद एक फिल्म में भी एक्टिंग करते नजर आएंगे. एक्टर्स ने बताया कि उन्होंने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है. 'हमें अब तक दर्शकों का खूब प्यार मिला है. उम्मीद है कि आगे भी मिलता रहेगा.'
CID भारत में सबसे लंबे समय तक चलने वाला टीवी शो था. इसका पहला एपिसोड 21 जनवरी 1998 को स्ट्रीम हुआ था. ये शो लगभग 20 साल तक चला.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.