सात चरणों के चुनावी कार्यक्रम पर कांग्रेस, TMC हमलावर, कहा- 'मोदी' के कैंपेन को सुविधाजनक बनाने की कोशिश
Zee News
Congress TMC attack on election program: पश्चिम बंगाल की 42 लोकसभा सीटों के लिए सात चरण में चुनाव क्यों जरूरी है, एक महीने लंबे चुनाव कार्यक्रम पर तृणमूल ने सवाल उठाया. साथ ही कांग्रेस ने भी सात चरणों में चुनाव पर सवाल उठाए.
Congress TMC attack on election program: भारत के चुनाव आयोग द्वारा शनिवार को घोषित चुनावी कार्यक्रम की आलोचना करते हुए कांग्रेस नेता और कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खड़गे ने कहा कि आखिरी बार महाराष्ट्र में पांच चरण का मतदान कब हुआ था. चुनाव आयोग द्वारा तय की गई तारीखों के मुताबिक, चुनाव 19 अप्रैल को शुरू होगा और इसका आखिरी व सातवां चरण 1 जून को होगा और मतगणना 4 जून को होगी. बिहार और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में चुनाव होंगे.
Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?