
साजिद खान पर एक्ट्रेस ने लगाया सेक्सुअल हैरेसमेंट का आरोप, बोलीं- वो मेरे प्राइवेट पार्ट को घूरता रहा
AajTak
रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस और मॉडल शीला प्रिया सेठ ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है. शीला प्रिया का आरोप है कि 14 साल पहले साल 2008 में साजिद खान ने उन्हें गलत तरीके से ट्रीट किया था. शीला प्रिया ने कहा कि साजिद लगातार उनके प्राइवेट पार्ट को घूरते रहे थे.
बिग बॉस 16 में एंट्री करने के बाद से फिल्ममेकर साजिद खान चर्चा में बने हुए हैं. साजिद खान पर कई लड़कियों को हैरेस करने का आरोप लगा था. ऐसे में मीटू के आरोपी साजिद खान को शो में देखकर कई एक्ट्रेसेस ने नाराजगी जाहिर की और कईयों ने उन्हें लेकर शॉकिंग खुलासा भी किया. अब एक बार फिर साजिद खान पर एक एक्ट्रेस- मॉडल ने गंभीर आरोप लगाए हैं.
साजिद पर एक्ट्रेस ने लगाया आरोप
जागरण की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस और मॉडल शीला प्रिया सेठ ने साजिद खान पर गंभीर आरोप लगाया है. शीला प्रिया का आरोप है कि 14 साल पहले साल 2008 में साजिद खान ने उन्हें गलत तरीके से ट्रीट किया था. रिपोर्ट के मुताबिक, शीला ने कहा- मैं साल 2008 में पहली बार साजिद खान से मिली थी. मैंने उन्हें रिक्वेस्ट की थी कि वो मुझे अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट में कास्ट कर लें, लेकिन उनकी हरकतों की वजह से मैंने मना कर दिया था.
शीला ने आगे कहा- वो 5 मिनट तक मेरे प्राइवेट पार्ट्स को घूरते रहे थे. उन्होंने मुझसे कहा था कि तुम्हें सर्जरी करानी चाहिए, क्योंकि बॉलीवुड के लिए तुम्हारे ब्रेस्ट का साइज परफेक्ट नहीं है. उन्होंने ये भी कहा था कि मुझे अपने ब्रेस्ट पर मसाज के लिए कोई ऑयल यूज करना चाहिए और उसी के बाद मैं बॉलीवुड में काम करने लायक बन पाऊंगी.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, शीला कन्नड़, मलयालम और तमिल भाषा में फिल्में कर चुकी हैं. बता दें कि शीला प्रिया से पहले शर्लिन चोपड़ा, रानी चटर्जी, कनिष्का सोनी साजिद खान पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. शर्लिन चोपड़ा तो साजिद खान को शो से बाहर करने के लिए पुलिस तक पहुंच गई हैं.
बैकफुट पर खेल रहे साजिद खान

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.