
साजिद खान को सपोर्ट कर बुरी तरह फंसी राखी सावंत, एक्ट्रेस के खिलाफ दर्ज हुई FIR
AajTak
शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ यह कम्प्लेन्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि राखी ने जिस तरह मीटू आरोपी साजिद खान को सपोर्ट किया, वह गलत था. इससे पहले भी शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ मोलेस्टेशन का केस रजिस्टर कराया था.
'ड्रामा क्वीन' राखी सावंत मुश्किल में फंस गई हैं. मीटू आरोपी साजिद खान को सपोर्ट करना उनपर भारी पड़ गया है. राखी सावंत और उनकी वकील फाल्गुनी ब्रह्मभट्ट के खिलाफ एफआईआर रजिस्टर हुई है. दोनों के खिलाफ आईपीसी की धारा 354ए, 500, 504, 509 और आईटी एक्ट 67ए के तहत एफआईआर कराई गई है. कुछ दिनों पहले मीडिया में खबर आई थी कि राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ डीफेमेशन केस रजिस्टर किया है. यह कदम राखी ने तब उठाया, जब शर्लिन चोपड़ा ने उनके खिलाफ भला-बुरा कहा, क्योंकि एक्ट्रेस ने साजिद खान को सपोर्ट किया था.
शर्लिन ने दर्ज कराई राखी के खिलाफ एफआईआर शर्लिन चोपड़ा ने राखी सावंत के खिलाफ यह कम्प्लेन्ट दर्ज कराई है. उनका कहना है कि राखी ने जिस तरह मीटू आरोपी साजिद खान को सपोर्ट किया, वह गलत था. इससे पहले भी शर्लिन चोपड़ा ने राखी के खिलाफ मोलेस्टेशन का केस रजिस्टर कराया था. राखी ने शर्लिन पर काफी खराब स्टेटमेंट्स किए थे, जिसके बाद एक्ट्रेस को यह कदम उठाना पड़ा था.
मंगलवार के दिन अंबोली पुलिस स्टेशन में राखी सावंत और उनकी वकील के खिलाफ एफआईआर दर्ज हुई है. पुलिस ऑफीशियल के मुताबिक, अबतक राखी और उनकी वकील से इस मामले में कोई पूछताछ नहीं की गई है. जानकारी के अनुसार, राखी सावंत और शर्लिन चोपड़ा के बीच विवाद तब छिड़ा जब, 'ड्रामा क्वीन' ने मीटू आरोपी साजिद खान और राज कुंद्रा को सपोर्ट किया. राखी ने दोनों को ही अपना भाई बताया. साथ ही शर्लिन चोपड़ा का पैपराजी के सामने मिमिक्री करके मजाक उड़ाया. सिर्फ इतना ही नहीं, राखी सावंत ने शर्लिन चोपड़ा पर कई पर्सनल कॉमेंट्स भी किए.
बीते शनिवार को राखी सावंत और उनकी वकील ने मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन में शर्लिन चोपड़ा के खिलाफ कम्प्लेन्ट फाइल की थी, जिसमें मीडिया संग बातचीत करते हुए राखी का कहना था कि उनकी इस पूरे मामले के चलते पर्सनल लाइफ तबाह हो गई है. उनके बॉयफ्रेंड आदिल, उनपर सवाल उठाने लगे हैं. सबूत को मुद्देनजर रखते हुए राखी ने पैपराजी को इंटरव्यू देते हुए कहा था, "मैं बहुत दुखी हूं. जिस तरह से शर्लिन ने मुझपर कॉमेंट्स किए हैं, मेरी लाइफ खराब हो रही है. उनकी वजह से मेरे बॉयफ्रेंड ने मेरे से सवाल किया है कि क्या मेरे सच में 10 बॉयफ्रेंड्स हैं? जो भी शर्लिन चोपड़ा ने कहा वह सच है? वह आईं और उनके मुंह में जो आया, उन्होंने कहा. मुझे उसका भुगतान करना पड़ रहा है."
राखी और शर्लिन चोपड़ा के बीच जुबानी जंग थमने का नाम नहीं ले रही है. दोनों का हर रोज नया स्टेटमेंट एक-दूसरे के खिलाफ सामने आ रहा है. न जाने यह केस कहां जाकर थमेगा, दिखना दिलचस्प होगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.