
सागर पांडे की मौत पर आया सलमान खान का रिएक्शन, लिखा- साथ देने के लिए शुक्रिया भाई
AajTak
फिल्म इंडस्ट्री के एक्टर और बॉडी डबल सागर पांडे का शुक्रवार दोपहर हार्ट अटैक के कारण निधन हो गया. सलमान खान ने सागर संग फोटो शेयर कर दुख जताया है. साथ ही उनका शुक्रिया अदा किया है. कई फिल्मों में सागर पांडे ने सलमान खान के बॉडी डबल की भूमिका निभाई है.
फिल्म इंडस्ट्री में सलमान खान के बॉडी डबल के नाम से पहचाने जाने वाले सागर पांडे का हार्ट अटैक से निधन हो गया है. शुक्रवार की दोपहर वह जिम में कार्डिया कर रहे थे, जब उन्हें हार्ट अटैक आया. राजू श्रीवास्तव की मौत से इनकी मौत को जोड़ा जा रहा है. भोजपुरी इंडस्ट्री के सेलेब्स सागर की फोटो शेयर कर दुख जता रहे हैं. किसी को यकीन नहीं हो रहा है कि सागर पांडे अब उनके बीच नहीं रहे. फिटनेस को लेकर सागर काफी सतर्क रहते थे. अचानक से उनके साथ इस तरह हो जाना सभी के लिए शॉकिंग रहा.
सलमान ने जताया दुख सलमान खान के साथ सागर पांडे ने कई फिल्मों में काम किया है. सलमान खान ने दुख जताते हुए सागर संग फोटो शेयर की है. इसके साथ ही फोटो पर टूटा हुआ दिल बनाया है. सलमान खान ने कैप्शन में लिखा, "मेरे साथ रहने के लिए दिल से शुक्रिया अदा कर रहा हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले भाई. थैंक्यू सागर पांडे." सागर पांडे ने सलमान खान के बॉडी डबल की भूमिका कई फिल्मों में अदा की हुई है. इसमें 'बजरंगी भाईजान', 'ट्यूबलाइट', 'प्रेम रतन धन पायो', 'दबंग', 'दबंग 2' और टीवी शो 'बिग बॉस' भी सामिल है. सागर पांडे स्टेज शोज करने के अलावा कई देश-विदेश में भी शोज में परफॉर्म करते थे.
साल 2020 में जब कोरोनाकाल के दौरान सागर पांडे के पास काम नहीं था, तो उन्हें आर्थिक तंगी से सामना करना पड़ा था. इसकी जानकारी उन्होंने एक मीडिया इंटरव्यू में दी थी. सलमान खान ने उस दौरान कई मजदूरों की सेवा की थी. साथ ही हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कुछ जूनियर आर्टिस्ट का भी वह सहारा बने थे. कुछ महीनों तक सलमान खान, सागर पांडे को भी खर्चे के लिए पैसे भेजते रहे थे.
एक वीडियो में सागर पांडे ने बताया था कि वह एक बैचलर हैं. सलमान खान की ही तरह उन्होंने शादी नहीं की है. सागर पांडे के पांच भाई हैं. सभी भाइयों में वह सबसे ज्यादा कमाते थे और सारा घर खर्च वही उठाते थे. सागर पांडे उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ के रहने वाले थे. सागर, मुंबई एक्टर बनने आए थे. जब वह एक्टर नहीं बन पाए तो उन्होंने बॉडी डबल बनना चुना.
अंतिम संस्कार के लिए सागर पांडे की बॉडी प्रतापगढ़ भेज दी गई है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.