
साउथ वर्सेज बॉलीवुड पर बोले आयुष्मान- उनको अपनी मार्केट का पता है
AajTak
पिछले कुछ समय में हिंदी वर्सेज साउथ की फिल्मों को लेकर डिबेट चलने लगी है. सोशल मीडिया की बात हो या स्टार्स के बीच का वॉर, हर कोई इसमें अपनी राय दे रहा है. विवाद की शुरूआत महेश बाबू के बयान से हुई थी, जहां उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड उन्हें अफॉर्ड नहीं कर सकता. जवाब में सुनील शेट्टी ने बॉलीवुड को बड़ा बताते हुए इशारे-इशारे में कह दिया था कि बाप तो बाप होता है.
आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म 'अनेक' आ रही है जो नॉर्थ ईस्ट के अलगाववाद पर आधारित है. ट्रेलर देखकर लगता है कि उसमें नॉर्थ,साउथ विवाद, हिंदी और अन्य भाषाओं की बहस को भी छुआ गया है.
बॉलीवुड और साउथ इंडस्ट्री की इस डिबेट में अब आयुष्मान खुराना ने अपनी राय रखी है. आयुष्मान कहते हैं, मैं यही कहूंगा कि साउथ के सिनेमा को अपनी मार्केट खूब पता है. वो पब्लिक की नब्ज पहचानते हैं. यह महज संयोग की बात है कि इस वक्त हमारी फिल्में पब्लिक के साथ बॉक्स ऑफिस पर लैंड नहीं कर पा रही हैं. अब भूल भूलैया 2 चल गई, कहीं न कहीं इस फिल्म ने कनेक्ट किया है न.
अक्षय कुमार बोले- सिर्फ मैंने ही देशभक्ति वाली फिल्में बनाने का ठेका ले रखा है, ऐसा नहीं है
आयुष्मान ने कहा कि मैं मानता हूं कि कमर्शल सिनेमा के ग्रामर में गलती है. कई बार हमारी फिल्म ज्यादा इंटेलिजेंट होती है या फिर कुछ ज्यादा ही मासी हो जाती है. यहां हमें इन दोनों के बीच रास्ता बनाने की जरूरत है. वहां पर कंपलीट कमर्शल फिल्मों का ग्रामर अलग होता है, उनका सुर अलग होता है. देखें, नॉर्थ और साउथ की कोई डिबेट ही नहीं है. यहां बस दर्शकों के कनेक्शन का सवाल है. कोई नहीं देख रहा है कि हिंदी फिल्म है या तमिल या तेलुगु फिल्म है, अगर आपको कहानी पसंद आएगी, तो आप देखेंगे ही न. अब भूल भूलैया 2 लोगों को पसंद आ रही है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.