
साउथ फिल्म 'कंगुवा' में विलेन बने Bobby Deol, मचाएंगे धमाल, खूंखार है फर्स्ट लुक
AajTak
साउथ एक्टर सूर्या की फिल्म 'कंगुवा' का इंतजार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं. इसमें बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में स्टार के 55वें जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म से उनका फर्स्ट लुक शेयर किया गया है. ये लुक सही में जबरदस्त है.
साउथ एक्टर सूर्या की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कंगुवा' के निर्माताओं ने आज के दिन एक बड़ा खुलासा किया है. 'कंगुवा' में बॉलीवुड एक्टर बॉबी देओल विलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में स्टार के 55वें जन्मदिन के खास मौके पर फिल्म से उनका पहला लुक शेयर किया गया है. इस लुक ने फैंस को बेसब्र कर दिया है. 'कंगुवा' में बॉबी उधिरन नाम के विलेन के रूप में नजर आने वाले हैं. उनका लुक काफी जबरदस्त है.
सामने आया बॉबी का फर्स्ट लुक
बॉबी देओल, उधिरन के रूप में जबरदस्त लग रहे हैं. एक्टर के इस दमदार अवतार से साफ हो गया है कि फिल्म काफी रोमांचक होगी. बॉबी देओल, फिल्म 'कंगुवा' के सतह अपना साउथ डेब्यू कर रहे हैं. पोस्टर शेयर करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा, 'निर्दयी, ताकतवर, यादगार. हमारे #Udhiran, बॉबी देओल सर को जन्मदिन की शुभकामनाएं.' इतना ही नहीं, सुपरस्टार सूर्या ने भी बॉबी को जन्मदिन की बधाई दी है.
स्टूडियो ग्रीन के बैनर तले फिल्म 'कंगुवा' को बनाया जा रहा है. इसके के.ई. ज्ञानवेल राजा पिछले 16 सालों में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्में देने के लिए जाने जाते हैं. वो साउथ इंडियन फिल्म इंडस्ट्री का बड़ा नाम रहे हैं. ज्ञानवेल राजा की फिल्मों की लिस्ट में 'सिंघम' सीरीज, 'परुथी वीरन', 'सिरुथाई', 'कोम्बन', 'नान महान अल्ला', 'मद्रास', 'टेडी' और हाल में आई फिल्म 'पाथु थाला' शामिल हैं.
'कंगुवा' की दुनिया असली और कड़ी होगी और दर्शकों को एक नया विजुअल अनुभव कराएगी. मानवीय भावनाएं, दमदार प्रदर्शन और बड़े पैमाने पर पहले कभी नहीं देखे गए एक्शन सीन्स फिल्म का मूल होंगे. फिलहाल इस फिल्म का निर्माण तेजी से चल रहा है. जिस तरह से ये प्रोजेक्ट पूरा हो रहा है, उससे पूरी टीम उत्साहित है. एक्टर सूर्या ने हाल ही में अपने हिस्से की शूटिंग पूरी की है.
सूर्या और बॉबी देओल के साथ फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पाटनी भी नजर आएंगी. फिल्म 'कंगुवा' का निर्देशन शिव ने किया हैं, जो अपने करियर में कई ब्लॉकबस्टर हिट फिल्मों के निर्माता रहे हैं. इसकी बाकी स्टार कास्ट का खुलासा आने वाले समय में किया जाएगा. फिल्म में वेट्री पलानीसामी की सिनेमेटोग्राफी और 'रॉकस्टार' देवी श्री प्रसाद का म्यूजिक स्कोर है. स्टूडियो ग्रीन ने 2024 की शुरुआत में दुनियाभर में बड़े पैमाने पर फिल्म रिलीज करने के लिए टॉप डिस्ट्रीब्यूशन हाउसेज के साथ हाथ मिलाया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.