
साउथ अफ्रीका से मैच हार वर्ल्डकप से बाहर हुई भारतीय महिला टीम, अनुष्का ने यूं बढ़ाया हौसला
AajTak
भारतीय टीम भी इसमें अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही थी. लेकिन दुर्भाग्यवश महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में हरा दिया. लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मनोबल भी सब लोग बढ़ा रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की हौसलाफजाई की है.
अब सिर्फ पुरुष क्रिकेट टीम ही नहीं बल्कि महिला क्रिकेट टीम की भी पॉपुलैरिटी दुनियाभर में है. इंडियन वुमन टीम के प्लेयर्स पर डॉक्युमेंट्री बन रही है. लोग अब पुरुष क्रिकेट की तरह महिला क्रिकेट भी देखते हैं और उन्हें तवज्जो पहले से ज्यादा मिलने लगी है. मौजूदा समय में महिला क्रिकेट वर्ल्डकप चल रहा है. भारतीय टीम भी इसमें अपनी मजबूत दावेदारी पेश कर रही थी. लेकिन महिला क्रिकेट टीम को साउथ अफ्रीका ने रोमांचक मुकाबले में हराकर ट्रॉफी की दौड़ से बाहर कर दिया. लेकिन भारतीय महिला क्रिकेट टीम का मनोबल इस दौरान सब लोग बढ़ा रहे हैं. एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा ने भी भारतीय क्रिकेट टीम की हौसलाफजाई की है.
अनुष्का का भारतीय टीम को फुल सपोर्ट
अनुष्का शर्मा भारतीय दिग्गज प्लेयर विराट कोहली की वाइफ हैं. वे अपने पति और भारतीय टीम को अपना फुल सपोर्ट करती हैं. कई दफा तो उन्हें मैदान पर क्रिकेटर्स की हौसलाफजाई करते हुए देखा गया. अब जब महिला क्रिकेट टीम टुर्नामेंट में बाहर हो गई तो उन्हें भी अनुष्का का फुल सपोर्ट मिला है. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- परिणाम हमारे साथ नहीं रहे और ये दिल तोड़ देने वाली बात थी. मगर अंत तक आप लड़कियों ने कितना जबरदस्त मैच खेला और विपक्षी टीम को कड़ी चुनौती दी. आप लोगों को हमारा सपोर्ट और प्यार मिलता रहेगा.
मैच की बात करें तो ये काफी इंटरेस्टिंग रहा. आखिरी ओवर में साउथ अफ्रीका को जीत के लिए 3 रनों की दरकार थी. लेकिन दुर्भाग्यवश भारतीय टीम अपने टोटल को डिफेंड नहीं कर सकी. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने साउथ अफ्रीका के सामने 275 रनों का लक्ष्य रखा था जो उसने आखिरी गेंद पर बना लिया. काफी शानदार मुकाबला देखने को मिला. लेकिन इस हार के साथ साल 2022 महिला वर्ल्डकप में भारत की उम्मीदें खत्म हो गईं. भारत के लिए ट्रॉफी की रेस में बने रहने के लिए ये मैच जीतना जरूरी था.
Virat Kohli and Anushka Sharma: काफी दिलचस्प है विराट-अनुष्का की लव स्टोरी, ऐड शूट के दौरान हुई थी पहली मुलाकात
अनुष्का शर्मा बनेंगी फास्ट बॉलर

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.