साउथ अफ्रीका के गेंदबाज ने विकेट लेने के बाद ऐसे मनाया जश्न, वायरल हो रहा वीडियो
AajTak
साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए. उन्होंने मोहम्मद हफीज और फखर जमां को पवेलियन भेजा. हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद साउथ अफ्रीका मैच नहीं जीत सकी.
साउथ अफ्रीका के स्पिनर तबरेज शम्सी ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच में अच्छी गेंदबाजी करते हुए दो विकेट लिए. उन्होंने मोहम्मद हफीज और फखर जमां को पवेलियन भेजा. हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बावजूद साउथ अफ्रीका मैच नहीं जीत सकी. Hafeez gone for 13 in his 100th T20I and Shamsi wrote another wicket on his shoe. This guy is alrwady pissing me off. Fitte mun Hafeez tere te 😠😠😠#PAKvSA pic.twitter.com/PW6uBybf7G विकेट लेने के बाद तबरेश शम्सी ने जिस अंदाज में जश्न मनाया वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उन्होंने हफीज को स्टम्प कराया. हफीज का ये 100वां टी20 इंटरनेशनल मैच था. हफीज शोएब मलिक के बाद पाकिस्तान की ओर से 100 टी20आई खेलने वाले दूसरे खिलाड़ी हैं.India Playing 11 vs Australia in Perth Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस पर्थ टेस्ट में कप्तान रोहित शर्मा, शुभमन गिल और तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के बगैर ही उतरने वाली है. ऐसे में आप समझ सकते हैं कि पर्थ टेस्ट में भारत की करीब आधी प्लेइंग-11 पूरी तरह बदल जाएगी.
IPL 2025 Mega Auction: सऊदी अरब के जेद्दा में 24 और 25 नवंबर को होने वाले IPL 2025 के मेगा ऑक्शन के लिए 1574 खिलाड़ियों ने रजिस्टर्ड किया था. इनमें से एक हजार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अब सिर्फ 574 प्लेयर्स पर बोली लगेगी. इस बार सभी 10 टीमों के पर्स में कुल 641 करोड़ रुपये बाकी हैं. जबकि इन सभी टीमों को कुल 204 खिलाड़ी खरीदने हैं.