साइरस पूनावाला भी बेटे के पास लंदन पहुंचे, देश छोड़ने पर कही ये बात
Zee News
पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने कहा कि वह सालाना रुटीन के तहत गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए अपने परिवार के पास लंदन आए हैं और वह हर साल मई में ऐसा करते हैं.
नई दिल्ली: भारत में कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड (Covishield) बना रही कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ आदर पूनावाला (Adar Poonawalla) के बाद अपने उनके पिता साइरस पूनावला (Cyrus Poonawalla) भी बेटे के पास लंदन जा चुके हैं. हालांकि उन्होंने देश छोड़ने की बात से इनकार करते हुए इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. इंडियन एक्सप्रेस में छपी खबर के मुताबिक पूनावाला ग्रुप के चेयरमैन साइरस पूनावाला ने कहा कि वह सालाना रुटीन के तहत गर्मियों की छुट्टियां बिताने के लिए अपने परिवार के पास लंदन आए हैं और वह हर साल मई में ऐसा करते हैं. उन्होंने अखबार से बातचीत में बताया कि आपाद के इस वक्त में मेरे बेटे और मुझ पर देश छोड़ने के आरोप बेबुनियाद और दुर्भाग्यपूर्ण हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?