साइबर ठगों पर दिल्ली पुलिस का शिकंजा, बिहार के चकाई से 4 गिरफ्तार
Zee News
साइबर ठग दिल्ली के अलग-अलग इलाको में आंगनवाड़ी सोशल वर्कर से फोन कर अपने आपको बिहार-झारखंड-छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग के प्रधान कार्यालय के अधिकारी डॉ आर.के.सिन्हा बताकर बात करते थे
Patna: दिल्ली पुलिस की साइबर क्राइम स्पेशल सेल की टीम ने गत दिनों हुए दिल्ली के विभिन्न इलाकों में साइबर क्राइम के मामलों में कार्रवाई करते हुए चकाई पहुंचकर 4 लोगों को हिरासत में लिया है. मामले की जानकारी देते हुए चकाई थाना अध्यक्ष राजीव कुमार तिवारी ने बताया कि पिछले दिनों दिल्ली के विभिन्न इलाकों में साइबर ठगों ने लगभग दो सौ लोगों से साइबर क्राइम कर लाखों रुपए की ठगी को अंजाम दिया था, जिसके बाद पीड़ित लोगों ने दिल्ली के साइबर थाने में शिकायत की थी, जिसके चलते दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की स्पेशल टीम ने जांच पड़ताल प्रारंभ की.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?