सांसद Ayodhya Rami Reddy के Ramky Group पर आयकर विभाग का छापा, पकड़ी गई 300 करोड़ की टैक्स चोरी
Zee News
आंध्र प्रदेश से राज्यसभा सांसद अयोध्या रामी रेड्डी (Ayodhya Rami Reddy) इनकम टैक्स (Income Tax Department) चोरी के मामले में दोषी पाए गए हैं. उन्हें 300 करोड़ रुपये का कर चुकाने का नोटिस दिया गया है.
नई दिल्ली: आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगनमोहन रेड्डी (Jagan Mohan Reddy) के करीबी सांसद अयोध्या रामी रेड्डी (Ayodhya Rami Reddy) इनकम टैक्स (Income Tax Department) चोरी के मामले में दोषी पाए गए हैं. विभाग ने उन्हें 300 करोड़ रुपये टैक्स चुकाने का नोटिस दिया है. सूत्रों के मुताबिक इनम टैक्स ने Ramky Group पर छापेमारी कर 300 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी थी. Ramky Group के चेयरमैन अयोध्या रामी रेड्डी (Ayodhya Rami Reddy) हैं. वे जगन मोहन रेड्डी की पार्टी से राज्यसभा सांसद है.More Related News