
सलमान ने Ex गर्लफ्रेंड सोमी अली के सिर पर फोड़ी थी बोतल? सालों बाद तोड़ी चुप्पी, बोलीं- सीधा ICU में...
AajTak
सोमी अली ने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं. एक पोस्ट में सोमी ने उस वाकये का सच बताया जिसमें दावा किया गया कि सलमान ने उनके सिर पर गुस्से में बोतल फोड़ी थी. सोमी लिखती हैं- अगर सलमान ने मुझे बोतल से मारा होता, तो मैं सीधा अस्पताल पहुंचती. सलमान ने थंप्स अप की ग्लास मेरे बालों के ऊपर डाली, बोतल नहीं फोड़ी थी.
एक वक्त था जब सलमान खान और सोमी अली रिलेशनशिप में थे. दोनों का रिश्ता 8 साल तक चला था. लेकिन उनके रिश्ते का सच सालों बाद सामने आ रहा है. सोमी अली ने सलमान खान को लेकर कई शॉकिंग खुलासे किए हैं. उनके मुताबिक, 8 साल के इस रिश्ते में उन्होंने बस टॉर्चर ही झेला था. सलमान ने उनके साथ मारपीट की थी. ऐसी भी खबरें थीं कि सलमान ने सोमी के सिर पर बोतल फोड़ी थी. इस दावे पर सोमी ने चुप्पी तोड़ी है.
सोमी अली ने किया खुलासा सोमी ने गुरुवार को कई सारे पोस्ट्स लिख सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए. उनमें से एक पोस्ट में सोमी ने उस वाकये का सच बताया जिसमें दावा किया गया कि सलमान ने उनके सिर पर गुस्से में बोतल फोड़ी थी. सोमी लिखती हैं- अगर सलमान ने मुझे बोतल से मारा होता तो मैं सीधा अस्पताल पहुंचती. सलमान खान ने थंप्स अप की ग्लास मेरे बालों के ऊपर डाली थी, क्योंकि उसमें रम मिली थी. ये पहली बार था जब मैं शराब ले रही थी. मेरे साथ एक एक्टर फ्रेंड भी थी. उसने ये पूरा नजारा देखा था. मैं उनकी इज्जत करती हूं इसलिए उनका नाम नहीं लूंगी. लेकिन हां, सलमान ने मेरे सिर पर बोतल नहीं तोड़ी थी. इतने सालों में ये सबसे बेहूदा अफवाह है जो मैंने सुनी. अगर ऐसा होता तो मैं सीधा ICU में पहुंचती.
कौन हैं सोमी अली? सोमी अली पाकिस्तानी-अमेरिकन एक्ट्रेस, राइटर, फिल्ममेकर, एक्टिविस्ट और मॉडल हैं. सोमी ने सालों पहले बॉलीवुड को अलविदा कह दिया था. सोमी अपना NGO नो मोर टियर्स चलाती हैं. सोमी ने अंत, आओ प्यार करे, चुप, माफिया, आंदोलन जैसी मूवीज में काम किया है. सोमी 1991 से 1999 तक सलमान संग रिलेशन में थी. सलमान संग रिश्ता टूटने के बाद सोमी अली साउथ फ्लोरिडा शिफ्ट हो गई थीं. सोमी को सलमान खान पर क्रथ था. एक्टर की खातिर वे 16 साल उम्र में मुंबई आई थीं. वे सलमान से शादी करना चाहती थीं. आज सोमी अली सलमान संग बिताए अपने 8 सालों को सबसे बुरे दिनों में गिनती हैं. उनके ब्रेकअप की वजह सलमान का उन्हें धोखा देना था, इसका खुलासा सोमी ने अपने एक इंटरव्यू में किया था.
सोमी के सलमान पर गंभीर आरोप सोमी अली पिछले कई सालों से सलमान पर निशाना साध रही हैं. सोमी के मुताबिक, सलमान उन्हें मारते पीटते थे. सोमी का आरोप है कि सलमान ने उनकी टीवी सीरीज 'फाइट और फ्लाइट ' की भारत में रिलीज रोक दी है. ये सीरीज कई महिलाओं और बच्चों की जान बचा सकती है. उनकी ये सीरीज मानव तस्करी और घरेलू हिंसा पर आधारित है. सोमी ने कहा कि इतने सालों बाद सलमान पर उनका आरोप लगाना पब्लिसिटी के लिए नहीं है. 90s के न्यूजपेपर्स और अखबारों में सलमान की मारपीट के किस्से छप चुके हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.