
सलमान ने बीच रिहर्सल में बदले गाने के स्टेप्स, देखती रह गई 'किसी का भाई किसी की जान' की टीम
AajTak
इस साल की मोस्ट अवेटेड फिल्म किसी का भाई किसी की जान के रिलीज को अब बस कुछ ही दिन बचे हैं. सलमान की इस फिल्म से एक साथ चार एक्टर्स अपना डेब्यू करने जा रहे हैं. पलक तिवारी भी उनमें से एक हैं.
पलक तिवारी इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म किसी का भाई किसी की जान में डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं. पलक इस फिल्म को लेकर खासी एक्साइटेड भी हैं. पलक हमसे अपनी इस फिल्म की तैयारी, सलमान व बाकी को-स्टार्स संग बॉन्डिंग पर दिल खोलकर बातचीत करती हैं.
वॉट्सऐप पर ग्रुप में होती है रोज चर्चा
आजतक डॉट इन से एक्सक्लूसिव बातचीत के दौरान शूटिंग एक्सपीरियंस पर पलक बताती हैं, यह शूटिंग एक्सपीरियंस हमारे लिए पिकनिक की तरह था. हमने शूटिंग के साथ-साथ सेट पर बहुत खाया है. बहुत मजा आता था. सिद्धार्थ, राघव, मृणाली, शहजान जैसे एक्टर्स के साथ डेब्यू करना वाकई में एक्साइटिंग है. हम सभी एक्टर्स से ज्यादातर एक तरह के सवाल किए जाते हैं, तो हम आपस में उसे डिसकस करते हैं. हम रोजाना एकसाथ ही प्रमोशन के लिए तैयार होते हैं. अगर मैं किसी सोलो फिल्म में होती, तो शायद बाकी एक्टर्स से इस तरह की बॉन्डिंग बन पाना मुश्किल हो जाता. हमने तो बकायदा वॉट्सऐप ग्रुप बनाया है और वहां जमकर डिसकशन होते रहते हैं. आज किस सवाल का जवाब कैसे दिया, क्या पहनना है, क्या खाना है, सभी तरह की बातें होती हैं.
ट्विंकल-ट्विंकल गाने पर डांस स्टेप बदलवा दिए थे सलमान सर ने सेट पर एक इंसीडेंट को याद करते हुए पलक बताती है, एक बार की बात है, हम एक गाने की डांस रिहर्सल कर रहे थे. इस गाने के बोल हैं ट्विंकल-ट्विंकल, अभी तक रिलीज नहीं हुआ है. हमारे कोरियोग्राफर जानी मास्टर थे. वो साउथ के बहुत बड़े कोरियोग्राफर हैं. उनके स्टेप्स थोड़े अतरंगी होते थे. उन्होंने हमें सेट पर एक कोरियोग्राफी का चंक सीखाया था. सच कहूं, हम उन्हें कभी मना नहीं कर सकते थे. आखिरकार वो आइकॉनिक कोरियोग्राफर हैं. हम सभी बेमन से वो डांस स्टेप्स किए जा रहे हैं. वहीं सलमान खान सर पीछे खड़े होकर सबको देख रहे थे. उन्हें खुद समझ आ रहा था कि हम सभी उस स्टेप्स से नाखुश हैं. ऐसे में वो आते हैं और सबसे पूछते हैं कि क्या हुआ है. हम सहमे हुए कहते हैं, सर कर नहीं पा रहे हैं. तो वो थोड़ी देर हम सभी को घूरते हैं और कहते हैं, चेंज द स्टेप्स. भाई साहब उसके बात जो राहत मिली थी, पूछो मत. इस तरह के फेवर वो अक्सर किया करते थे. सलमान सर की कोशिश होती थी कि हम कोई भी एक्टर्स परेशान न हों.
प्यार हो या गालियां, एक-एक को पकड़ कर मिलेंगी
इतनी बड़ी स्टारकास्ट होने का फायदा यह हुआ है कि सक्सेस या फैल्यॉर का प्रेशर बंट गया है. इस फ्रंट पर कितना रिलीफ महसूस करती हैं. पलक कहती हैं, मुझे नहीं लगता है कि प्रेशर बंटा है. बल्कि हम सभी पर प्रेशर है. अगर हम सबको गालियां पड़नी हैं, तो एक-एक को पकड़ कर मिलेगी. ऐसा कुछ नहीं है. वहीं प्यार भी मिलेगा, तो सभी को एकसाथ बंटेगा.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.