सलमान खान ने देखे 'Pathan' के सीन्स, दोस्त Shahrukh को फोन कर दिया ये फीडबैक
AajTak
सलमान खान और शाहरुख एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते रहते हैं. दोनों का याराना भी काफी पुराना है. अब जब शाहरुख खान बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं तो उनके दोस्त सलमान खान भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं. यही नहीं वे तो फिल्म में एक कैमियो भी करते नजर आएंगे.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने पिछले कुछ समय से फिल्में नहीं की हैं. एक्टर के प्रशंसकों को उनकी फिल्मों का इंतजार करते अब लंबा वक्त गुजर चुका है. मगर लोगों का उत्साह भी इस बढ़ते वक्त के साथ बढ़ता जा रहा है. क्योंकि बॉलीवुड में अब पठान की एंट्री होने जा रही है. शाहरुख की ये मूवी काफी समय से चर्चा में है. फिल्म की शूटिंग अभी चल रही है. कोरोना काल में फिल्म की शूटिंग को काफी नुकसान उठाना पड़ा. दुनियाभर की कई जगहों पर फिल्म की शूटिंग होनी थी. लेकिन कोरोना के चलते डिस्टर्बेंस हुआ. सभी लोगों की तरह फिल्म का इंतजार शाहरुख के खास दोस्त सलमान खान भी कर रहे हैं.
सलमान हैं पठान को लेकर निश्चिंत
सलमान खान और शाहरुख एक-दूसरे के सुख-दुख में काम आते रहते हैं. दोनों का याराना भी काफी पुराना है. अब जब शाहरुख खान बॉलीवुड में कमबैक को तैयार हैं तो उन्हें दोस्त सलमान खान भी इसे लेकर एक्साइटेड हैं. यही नहीं वे तो फिल्म में एक कैमियो भी करते नजर आएंगे. फिल्म को लेकर सलमान को काफी पॉजिटिव वाइब्स आ रही हैं. उन्होंने फिल्म के कुछ ग्लिम्प्स देखे हैं और उन्होंने इसपर रिएक्ट भी किया है.
Russia-Ukraine War: शाहरुख खान ने जब कहा था- युद्ध सिर्फ दुख, उदासी और लाचारी लेकर आता है
करीबी सूत्रों की मानें तो सलमान खान ने पठान के 20 मिनट के सीन्स देखे हैं और इतने से ही वे फिल्म देखने को लेकर काफी एक्साइटेड हो गए हैं. इसके अलावा सलमान ने फिल्म में अपने सीन्स भी देख लिए हैं. इतना कुछ देखने के बाद सलमान से रहा नहीं गया और उन्होंने शाहरुख को फोन लगाकर फीडबैक दिया. उन्होंने शाहरुख खान के साथ काफी समय बातचीत की. सलमान ने शाहरुख से कहा कि उनकी फिल्म ब्लॉकबस्टर होने जा रही है. सलमान ने अपने दोस्त को इस बात का पूरा भरोसा दिया है कि उन्हें घबराने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. फिल्म सुपरडुपर हिट होने जा रही है.
ईद पर नहीं आएंगे Salman Khan, फिल्म पूरी होना बाकी, Ajay Devgn देने आ रहे ईदी
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.