सलमान खान को लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर दी धमकी, सब्जी बेचता था शख्स, पुलिस ने हिरासत में लिया
AajTak
सलमान खान को गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर धमकी देने और 5 करोड़ की फिरौती मांगने वाले शख्स को मुंबई पुलिस ने जमशेदपुर से हिरासत में ले लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है.
मुंबई की वर्ली पुलिस ने सुपरस्टार सलमान खान को धमकी देने के मामले में बड़ी गिरफ्तारी की है. कुछ वक्त पहले एक युवक ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के नाम पर सलमान को धमकी दी थी. साथ ही उसने पांच करोड़ रुपये की फिरौती भी मांगी थी. अब उस युवक को जमशेदपुर से हिरासत में लिया गया है.
धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने पकड़ा
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, धमकी देने वाला शख्स सब्जी बेचने का काम करता है. उसने हाल ही में टीवी पर लॉरेंस बिश्नोई द्वारा सलमान खान की हत्या की धमकी की खबरें देखी थी. इसके बाद उसे रंगदारी मांगने का विचार आया. शख्स ने मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप नंबर पर धमकी भरा मैसेज भेजा और इसके बाद अपना मोबाइल बंद कर लिया.
हिरासत में लिए गए व्यक्ति का नाम शेख है और इसकी उम्र 24 साल है. शेख द्वारा पुलिस को दी गई जानकारी के अनुसार, वो पहले सब्जी बेचता था, लेकिन फिलहाल वो कुछ नहीं करता. मैसेज भेजने के बाद शेख ने माफी मांगने वाला एक मैसेज भेजा था. मुंबई ट्रैफिक पुलिस को मिले धमकी भरे मैसेज के बाद पुलिस ने अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी.
पुलिस ने आरोपी के मोबाइल नंबर को ट्रेस करने की कोशिश की. लेकिन नंबर बंद था. मुंबई पुलिस ये पता लगाने की कोशिश में थी कि मैसेज कहां से भेजा गया है. उन्हें पता चला कि जमशेदपुर से मैसेज आया था. जमशेदपुर में लोकल पुलिस की मदद से जांच पड़ताल की गई और अब मैसेज भेजने वाले शख्स को हिरासत में ले लिया गया.
शख्स ने भेजा था ये मैसेज
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.