
सलमान खान को धमकी-बाबा सिद्दीकी की हत्या, इसके पीछे है बड़ी साजिश, इंडस्ट्री को लगा झटका
AajTak
आजतक को सलमान खान से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक्टर का परिवार और उनके दोस्त भले ही बहादुरी दिखा रहे हों लेकिन वो अंदर से काफी परेशान हैं. सलमान खान से जुड़े लोगों का मानना है कि पब्लिक को जितना बताया जा रहा है असल में मामला उससे ज्यादा बड़ा हो सकता है.
एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से मुंबई में डर का माहौल है. गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के गैंग से जुड़े लोगों ने इस वारदात को अंजाम दिया था, जिसके बाद बॉलीवुड एक्टर सलमान खान की सिक्योरिटी को बढ़ा दिया गया है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद बिश्नोई गैंग ने इसकी जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट से ली थी. साथ ही उन्होंने सलमान खान को वार्निंग भी दी थी. इस बीच सलमान के छोटे भाई अरबाज खान ने इंडिया टुडे/आजतक डिजिटल के साथ एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा है कि मुश्किल वक्त में फैंस का साथ उन्हें ताकत देने का काम कर रहा है. एक और इंटरव्यू में अरबाज ने बताया कि कैसे उनका परिवार सलमान की सेफ्टी के लिए हर कदम उठा रहा है.
मामले के पीछे हैं बड़ी साजिश?
इंडिया टुडे/आजतक को सलमान खान से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि एक्टर का परिवार और उनके दोस्त भले ही बहादुरी दिखा रहे हों लेकिन वो अंदर से काफी परेशान हैं. वो ये भी उम्मीद कर रहे हैं कि सरकार और पुलिस मामले से जुड़े असली अपराधी को पकड़ लेगी. सलमान खान से जुड़े लोगों का मानना है कि पब्लिक को जितना बताया जा रहा है असल में मामला उससे ज्यादा बड़ा हो सकता है.
इंडिया टुडे/आजतक से इस बारे में एक सूत्र ने बात की. बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को मिली धमकी पर उसने कहा, 'जाहिर है कि लॉरेंस ने इस सबकी जिम्मेदारी ली है. लेकिन कइयों को लग रहा है कि किसी बड़ी साजिश को छुपाने के लिए ये सब नाटक किया जा रहा है. क्या किसी के लिए जेल से ये सब करना इतना आसान है? साथ ही कोई सलमान को डराने के लिए बाबा सिद्दीकी पर हमला क्यों करेंगे, इसपर बहुत सारी सवाल उठते हैं.'
सूत्र ने आगे कहा कि बाबा सिद्दीकी की मौत ने पूरी फिल्म इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. बहुत से एक्टर्स का उनके साथ क्लोज बॉन्ड था. इस बात को बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी के जरिए भी कई बार देखा जा चुका था. सूत्र ने कहा, 'इस हादसे ने सभी पर निजी रूप से और शहर में रहने वाले नागरिक के रूप में भी, गहरा असर डाला है. पिछले कई सालों में मुंबई में ऐसा कोई खतरनाक हादसा नहीं देखा गया. साथ ही ये लड़के जो पकड़े गए हैं, उन्हें पता ही नहीं था कि वो किसकी हत्या करने जा रहे हैं. उन्हें बस एक कीमत दी गई थी और वो एक अच्छे शख्स को मारने निकल पड़े. बाबा की हत्या एकदम गलत थी और इसने इंडस्ट्री में सभी को डराकर रख दिया है. साथ ही सभी सचेत भी हैं.'
बढ़ गई है सलमान की सिक्योरिटी

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.