
सलमान खान का भाई, मलाइका अरोड़ा का पति कहे जाने से Arbaaz Khan को थी परेशानी, सालों बाद छलका दर्द
AajTak
एक इंटरव्यू में अरबाज खान बताया उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब उन्हें सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा का पति कहा जाता था और इस टैग से उन्हें दिक्कत होती थी. वे कहते हैं- लेकिन कुछ चीजें होती हैं जिन्हें आप बदल नहीं सकते. लोगों का माइंडसेट बदलने का कोई मतलब नहीं है.
अरबाज खान एक्टर, होस्ट, प्रोड्यूसर और डायरेक्टर हैं. पर एक्टिंग करियर में वे खास मुकाम हासिल नहीं कर पाए. न ही अरबाज और न ही सोहेल खान, दोनों भाई स्टारडम के मामले में सलमान खान की बराबरी नहीं कर पाएं. आज अरबाज खान की खुद की पहचान है. पर एक वक्त ऐसा था जब अरबाज खान को सलमान खान का भाई कहकर बुलाया जाता था. इतना ही नहीं उन्हें मलाइका अरोड़ा का पति कहकर भी एड्रेस किया जाता था.
एक इंटरव्यू में अरबाज खान ने इस पर बात की. उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ के अलावा प्रोफेशनल फेलियर्स पर पक्ष रखा. अरबाज ने बताया उनकी लाइफ में एक वक्त ऐसा था जब उन्हें सलमान खान का भाई और मलाइका अरोड़ा का पति कहा जाता था और इस टैग से उन्हें दिक्कत होती थी.
अरबाज खान ने क्या कहा? टाइम्स ऑफ इंडिया से खास बातचीत में अरबाज खान ने कहा- एक वक्त था जब मैं थोड़ा कॉन्शस और परेशान रहता था इसे लेकर. अब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं तो मालूम पड़ता है इसका कोई मतलब नहीं था. एक वक्त था जब मुझे सलीम खान का बेटा, सलमान खान का भाई या मलाइका अरोड़ा का पति कहकर एड्रेस किया जाता था. तब मुझे इससे परेशानी होती थी. लेकिन कुछ चीजें होती हैं जिन्हें आप बदल नहीं सकते. लोगों का माइंडसेट बदलने का कोई मतलब नहीं है.
''आपको बस इतना करना है कि खुद पर संयम रखें. मैंने इस चीज को महसूस किया है कि मुझे किसी को कुछ भी साबित करने की जरूरत नहीं है. लोगों को कुछ साबित करने वाली चीज काफी थकाऊ है. आप इसे कब तक करोगे? कितना करोगे? किस हद तक करोगे? क्या आप कभी लोगों को संतुष्ट कर पाओगे? क्या आप इसे सच में करना चाहते हो या लोगों को खुश करने के लिए कर रहे हो? जिस दिन आप अपने आप से मान्यता देना सीखेंगे, आप अपनी मौजूदगी को लेकर खुश होंगे और आप उपलब्धियों का जश्न मनाना सीखेंगे.''
अरबाज खान इन दिनों अपनी वेब सीरीज तनाव को लेकर चर्चा में हैं. इसे सुधीर मिश्रा और सचिन कृष्ण ने डायरेक्ट किया है. ये पॉपुलर इजरायली शो फौदा का हिंदी अडेप्टेशन है. सीरीज में अरबाज खान ने कमांडर का रोल प्ले किया है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.