
सलमान की 'किसी का भाई किसी की जान' में होंगे RRR स्टार राम चरण, 'दबंग' खान के मना करने पर भी किया कैमियो
AajTak
राम चरण अब सलमान खान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' में नजर आएंगे. एक इवेंट पर सलमान ने खुद ये बात कन्फर्म की. सलमान खुद राम चरण के डैडी, तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ फिल्म 'गॉड फादर' में काम कर रहे हैं. 'दबंग' स्टार ने बताया कि राम ने उनके मना करने के बावजूद कैमियो किया.
सलमान खान की अगली फिल्म 'किसी का भाई किसी की जान' फैन्स की एक्साइटमेंट को बहुत जबरदस्त लेवल पर ले जाने वाली है. सलमान के साथ तेलुगू स्टार वेंकटेश दग्गुबाती के कैमियो की खबर से जनता में पहले ही फिल्म को लेकर बहुत जोरदार माहौल बन चुका है. अब एक ऐसी खबर आ रही है जिससे बड़ी स्क्रीन पर 'किसी का भाई किसी की जान' देखने का इंतजार कर रहे. फैन्स की एक्साइटमेंट बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी.
सलमान खान ने कन्फर्म कर दिया है कि RRR स्टार राम चरण 'किसी का भाई किसी की जान' में कैमियो कर रहे हैं. और कमाल की बात ये है कि सलमान ने उन्हें ऐसा करने को नहीं कहा, बल्कि राम चरण ने खुद अपनी मर्जी से ये कैमियो किया है.
राम चरण के डैडी के साथ फिल्म कर रहे सलमान सलमान खान जल्द ही तेलुगू डेब्यू करने वाले हैं और तेलुगू सुपरस्टार चिरंजीवी के साथ उनकी फिल्म 'गॉडफादर' 5 अक्टूबर को थिएटर्स में रिलीज होने वाली है. फिल्म के ट्रेलर में ही चिरंजीवी के साथ सलमान को देखकर फैन्स को बहुत मजा आ गया और दोनों को साथ में स्क्रीन पर गाने में और एक्शन सीन्स में देखने का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है.
हाल ही में एक इंटरव्यू में चिरंजीवी ने बताया कि सलमान से 'गॉडफादर' वाले कैमियो के सिलसिले में बात करने के लिए उन्होंने अपने बेटे राम चरण को मुंबई भेजा था. राम चरण और चिरंजीवी के परिवार से सलमान के बहुत अच्छे संबंध हैं. 'गॉडफादर' के ही एक इवेंट पर सलमान ने राम चरण के कैमियो वाली बात बताई.
राम चरण ने अपनी मर्जी से किया कैमियो सलमान ने इस कैमियो के बारे में बात करते हुए बताया कि जब वो हैदराबाद में वेंकटेश के साथ शूट कर रहे थे, तो राम चरण उनसे मिलने आए. सलमान ने कहा, 'वो मुझसे मिलने आए और बोले- 'मुझे ये करना है'. मैंने उन्हें कहा 'नहीं-नहीं'. लेकिन वो बोले कि 'मैं एक फ्रेम में आपके साथ होना चाहता हूं.' मुझे लगा वो मजाक कर रहे हैं, तो मैंने कहा कि हम इस बारे में कल बात करते हैं. और अगली सुबह उनकी वैनिटी वैन आ गई, वो अपना कॉस्टयूम भी ले आए थे. वो हमसे पहले पहुंच गए थे. तो मैंने पूछा- 'क्या का कर रहे हो?' उन्होंने जवाब दिया कि 'मैं बस यहां होना चाहता हूं.'
सलमान ने बताया कि राम चरण के आने से उन्हें बहुत खुशी हुई, लेकिन फिर भी उन्होंने RRR एक्टर से पूछा कि उनके लिए यहां (सलमान की फिल्म में) होना ठीक तो है न. जब उन्होंने सलमान को पूरा भरोसा दिला दिया कि सब ठीक है, तब फिर उनका कैमियो शूट किया गया.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.