![सरबजीत के गुनहगार को भारत ने निपटाया? पाकिस्तान के मंत्री का आया बयान](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202404/661d6f8baad06-amir-sarabjeet-151850119-16x9.jpg)
सरबजीत के गुनहगार को भारत ने निपटाया? पाकिस्तान के मंत्री का आया बयान
AajTak
पाकिस्तान के लाहौर में आमिर सरफराज उर्फ तांबा की उसके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री ने भारत की संलिप्तता का संदेह जताया है. उन्होंने कहा कि हत्या का पैटर्न समान है लेकिन भारत की संलिप्तता के बारे में कहना जल्दबाजी होगी.
पाकिस्तान के आंतरिक मंत्री मोहसिन नकवी ने सोमवार को आमिर सरफराज उर्फ तांबा की हत्या में भारत का हाथ होने की संभावना जताई है. उन्होंने कहा कि इससे इनकार नहीं किया जा सकता कि तांबा की हत्या में भारत शामिल होगा. उन्होंने दावा किया, "पूर्व में यहां कुछ हत्या की घटनाओं में भारत सीधे तौर पर शामिल था."
पाकिस्तानी मंत्री ने कहा, "पुलिस इस मामले की (तांबा) की जांच कर रही है और इस स्तर पर मामले में भारत की संलिप्तता के बारे में कहना जल्दबाजी होगी." हालांकि, उन्होंने तांबा मर्डर में भारत की संलिप्तता का संदेह जताया है. उन्होंने पूर्व की हत्याओं का उदाहरण देते हुए कहा कि इसका एक समान पैटर्न है.
यह भी पढ़ें: दो हत्यारे, 3 गोलियां और भारत के दुश्मन का काम तमाम... 11 साल बाद ऐसे हुआ सरबजीत सिंह के हत्यारे अमीर सरफराज का खात्मा
तांबा के उसके आवास पर की गई हत्या
रविवार दोपहर पुराने लाहौर के घनी आबादी वाले इलाके सनंत नगर में दो बंदूकधारियों ने तांबा की उनके आवास पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. तांबा के खून से लथपथ शव की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. पुलिस ने तांबा के छोटे भाई जुनैद सरफराज की शिकायत पर दो अज्ञात हमलावरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
जेल में सरबजीत पर किया था हमला
![](/newspic/picid-1269750-20250206043551.jpg)
बांग्लादेश की राजधानी ढाका में हिंसा भड़क उठी है. शेख मुजीबुर्रहमान के घर को आग लगा दी गई और पूरा घर खाक हो गया. यह घटना आवामी लीग के प्रदर्शन से ठीक एक दिन पहले हुई. धानमंडी इलाके में बंगबंधु मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया, जिसे संग्रहालय में बदल दिया गया था. हमलावर बुलडोजर लेकर पहुंचे और घर को आग के हवाले कर दिया. इस बीच, आज के प्रदर्शन को देखते हुए हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया है. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206024625.jpg)
बांग्लादेश में आवामी लीग के प्रदर्शन से एक दिन पहले हिंसक झड़पें हुईं. ढाका के धनमंडी इलाके में बंगबंधु शेख मुजीबुर्रहमान के घर पर हमला किया गया. प्रदर्शनकारियों ने तोड़फोड़ की और घर को आग के हवाले करने का प्रयास किया. बुलडोजर से भी हमला किया गया. इस बीच हजारों आवामी लीग समर्थकों और नेताओं को गिरफ्तार किया गया. VIDEO
![](/newspic/picid-1269750-20250206003238.jpg)
इस हमले के बाद शेख हसीना की पार्टी अवामी लीग ने बयान जारी कर देश के अंतरिम युनूस सरकार पर निशाना साधा और राज्य मशीनरी का दुरुपयोग करने का आरोप लगाया. अवामी लीग ने बयान में कहा, जब से अवैध, असंवैधानिक और फासीवादी यूनुस सरकार ने राज्य की सत्ता पर कब्ज़ा किया है, तब से उसने अपने लाभ के लिए राज्य मशीनरी पर कब्जा कर लिया है.