सरकार फिर बेच रही है सस्ता सोना, आज से 16 जुलाई तक खरीदें
AajTak
एक बार फिर आपको सरकारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आज से निवेश का मौका मिल रहा है. निवेशक 12 जुलाई से 16 जुलाई तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर पाएंगे. कारोबारी साल 2021-22 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की ये चौथी किस्त है. इससे पहले मई में निवेशकों को मौका मिला था.
एक बार फिर आपको सरकारी सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में आज से निवेश का मौका मिल रहा है. निवेशक 12 जुलाई से 16 जुलाई तक सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश कर पाएंगे. कारोबारी साल 2021-22 में सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड (SGB) की ये चौथी किस्त है. इससे पहले मई में निवेशकों को मौका मिला था. (Photo: File) यह है प्रति ग्राम सोने का मूल्य इस बार सरकारी स्वर्ण बांड योजना 2021-22 के लिए इश्यू प्राइस 4,807 रुपये प्रति ग्राम रखा गया है. अगर आप सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड का भुगतान ऑनलाइन या डिजिटल तरीके से करते हैं तो फिर कीमत में 50 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त छूट मिलेगी. ऐसे निवेशकों के लिए एक ग्राम सोने का भाव 4,757 रुपये होगा. सॉवरेन गोल्ड बांड्स की शुरुआत साल 2015 से सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में निवेश का विकल्प आया है. यह आरबीआई जारी करता है. सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड में कम से कम एक ग्राम सोने की खरीदारी की जा सकती है. निवेशकों को ऑनलाइन या कैश से इसे खरीदना होता है और उसके बराबर मूल्य का सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड उन्हें जारी कर दिया जाता है. इसकी मैच्योरिटी पीरियड आठ साल की होती है. लेकिन पांच साल के बाद इसमें बाहर निकलने का विकल्प भी है. फिजिकली सोने की खरीदारी कम करने के लिए यह स्कीम लॉन्च की गई है. (Photo: File)More Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.