सरकार ने Oxygen के इंडस्ट्रियल इस्तेमाल पर लगाई रोक, Corona मरीजों की जान बचाने में आएगा काम
Zee News
मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग को देखते हुए केंद्र सरकार ने 9 विशेष मामलों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन (Industrial Use of Oxygen) की आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की आपूर्ति को लेकर बड़ा फैसला लिया है, ताकि कोविड-19 मरीजों तक ऑक्सीजन पहुंचाई जा सके. केंद्र ने 9 विशेष मामलों को छोड़कर औद्योगिक उद्देश्य के लिए ऑक्सीजन (Industrial Use of Oxygen) की आपूर्ति प्रतिबंधित कर दी है. यह निर्णय 22 अप्रैल से लागू होगा. सभी राज्यों को भेजे पत्र में केंद्रीय गृह सचिव अजय भल्ला ने कहा कि कोविड-19 (Covid-19) के मामलों में तेजी से बढ़ोतरी और इस कारण मेडिकल ऑक्सीजन की बढ़ती मांग के मद्देनजर केंद्र सरकार की तरफ से गठित समिति ने औद्योगिक इस्तेमाल (Industrial Use) के लिए ऑक्सीजन आपूर्ति की समीक्षा की है, ताकि देश में मेडिकल ऑक्सीजन (Medical Oxygen) की मांग पूरी की जा सके और लोगों की जान बचाई जा सके.More Related News