समांथा-चैतन्य के तलाक पर मंत्री ने दिया विवादित बयान, भड़के नागार्जुन-एनटीआर 'हम चुप नहीं बैठेंगे'
AajTak
चैतन्य और समांथा ने अक्टूबर 2021 में अपने डिवोर्स की अनाउंसमेंट शेयर की थी. दोनों एक्टर्स ने फैन्स और मीडिया से मुश्किल दौर में प्राइवेसी और सपोर्ट की रिक्वेस्ट भी की थी. इस साल की शुरुआत में चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला के साथ सागाई की है. मगर उनकी पिछली शादी एक बार फिर से विवादों में आ गई है.
साउथ फिल्मों के तमाम बड़े एक्टर्स और सेलेब्रिटीज, तेलंगाना सरकार की मंत्री कोंडा सुरेखा के विरोध में उतर आए हैं. सुरेखा ने बुधवार को तेलुगू सिनेमा के टॉप कलाकार समांथा रूथ प्रभु और नागा चैतन्य के डिवोर्स पर बयान दिया था जो बड़े विवाद की जड़ बन चुका है.
चैतन्य और समांथा ने अक्टूबर 2021 में अपने डिवोर्स की अनाउंसमेंट शेयर की थी. दोनों एक्टर्स ने फैन्स और मीडिया से मुश्किल दौर में प्राइवेसी और सपोर्ट की रिक्वेस्ट भी की थी. इस साल की शुरुआत में चैतन्य ने एक्ट्रेस शोभिता धुलिपला के साथ सगाई की है. मगर उनकी पिछली शादी एक बार फिर से विवादों में आ गई है.
क्या है ताजा विवाद? तेलंगाना की कैबिनेट मंत्री कोंडा सुरेखा ने बुधवार को अपने पॉलिटिकल राइवल, भारत राष्ट्र समिति पार्टी के चीफ के.टी. रामा राव (KTR) को लेकर एक बयान दिया. उन्होंने KTR पर कई आरोप लगाए और उनके कैरेक्टर को भी सवालों के घेरे में खड़ा किया. इसी कड़ी में बोलते हुए सुरेखा ने यहां तक कह दिया कि उन्हें लगता है कि समांथा-चैतन्य का डिवोर्स भी उन्हीं की वजह से हुआ है.
सुरेखा का बयान आते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया. चैतन्य के पिता सीनियर तेलुगू एक्टर नागार्जुन ने सुरेखा के बयान पर रिएक्ट करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट लिखी. मंत्री के बयान की कड़ी निंदा करते हुए नागार्जुन ने लिखा, 'राजनीति से दूर रहने वाले मूवी स्टार्स की जिंदगियों को अपने विरोधियों की आलोचना के लिए इस्तेमाल मत कीजिए. कृपया दूसरों की प्राइवेसी का सम्मान करें. एक जिम्मेदार पद पर बैठीं महिला के तौर पर, हमारे परिवार पर आपके कमेंट्स पूरी तरह से गैर जरूरी और गलत हैं. मैं आपसे रिक्वेस्ट करता हूं तुरंत अपना बयान वापस लीजिए.'
नागार्जुन की पत्नी, चैतन्य की सौतेली मां अमाला अक्किनेनी ने भी सुरेखा के बयान की कड़ी आलोचना की. उन्होंने सुरेखा के बयान को 'शर्मनाक' बताया. पॉलिटिकल लीडर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी को टैग करते हुए अमाला ने लिखा, 'आप अगर इंसानों की सभ्यता में विश्वास करते हैं तो प्लीज अपने नेताओं पर लगाम लगाइए और अपनी मंत्री को, मेरे परिवार से माफी के साथ अपना जहरीला बयान वापस लेने को कहिए. इस देश के नागरिकों को प्रोटेक्ट कीजिए.'
मंत्री के बयान के खिलाफ उतरे साउथ स्टार्स तेलुगू सिनेमा के बड़े स्टार जूनियर एनटीआर ने इस पूरी घटना पर बहुत सख्ती से रिएक्ट किया और उन्होंने कोंडा सुरेखा की कड़ी आलोचना की. सोशल मीडिया पोस्ट में एनटीआर ने लिखा, 'लोगों की निजी जिंदगियों को पॉलिटिक्स में घसीटना, नीचे गिरने का नया स्तर है. पब्लिक फिगर्स, खासकर वे जो आपकी तरह जिम्मेदार पोजीशंस पर हैं, उन्हें मर्यादा और निजता का सम्मान, बनाकर रखना चाहिए. इधर उधर निराधार बयान देते फिरना निराशाजनक है, खासकर फिल्म इंडस्ट्री को लेकर. दूसरे हमारे खिलाफ निराधार आरोप लगाते फिरेंगे तो हम चुपचाप नहीं बैठेंगे. हमें इन सब चीजों से ऊपर उठना चाहिए और एक दूसरे की सीमाओं का सम्मान करना चाहिए. चलिए ये सुनिश्चित करते हैं कि हमारा समाज, लोकतांत्रिक भारत में इस तरह के लापरवाह बर्ताव को नॉर्मलाइज नहीं करेगा.'
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.