समस्तीपुर: उपेंद्र कुशवाहा बोले, वैमनस्यता जात-पात के कारण होती है जनगणना के कारण नहीं
Zee News
Bihar Politics News: बिहार यात्रा के छठे चरण में जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा समस्तीपुर पहुंचे. कुशवाहा अपने दो दिवसीय दौरे पर जैसे ही समस्तीपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया.
Patna: बिहार यात्रा के छठे चरण में जेडीयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा (Upendra Kushwaha) समस्तीपुर पहुंचे. उपेंद्र कुशवाहा अपने दो दिवसीय दौरे पर जैसे ही समस्तीपुर पहुंचे कार्यकर्ताओं ने उनका शानदार तरीके से स्वागत किया. जेडीयू कार्यकर्ताओं (JDU Leader) ने जगह-जगह फूल- माला और गाजे-बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया. समस्तीपुर में जेडीयू की जिलाध्यक्ष अश्वमेघ देवी सहित पार्टी कार्यकर्ताओं ने पाग, चादर और माला से उपेंद्र कुशवाहा का स्वागत किया. 'JDU को बनाएंगे नंबर वन' अपने कार्यक्रम के दूसरे दिन उपेंद्र कुशवाहा ने लोहिया आश्रम में प्रेस वार्ता को संबोधित किया. उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि बिहार यात्रा का मकसद समाज के सबसे नीचे पायदान पर रह रहे लोगों और पार्टी के साथियों के साथ विमर्श करना है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ संगठन के संबंध में बातचीत होती है और पार्टी में कुछ बदलाव करना या कुछ नया करने की जरूरत हो तो इस पर चर्चा होती है.More Related News