'सब योगी सरकार पर छोड़ दिया, जो करेंगे सही करेंगे', बोली बहराइच कांड के आरोपी सरफराज की बहन
AajTak
Bahraich News: बकौल रुखसार- हमने सब कुछ अब योगी सरकार पर छोड़ रखा है. वह जो भी करेंगे सही करेंगे. मेरा परिवार आरोपी है या उन्होंने अपने बचाव में ये किया है? सरकार इस बात को समझे, पूरे मामले की जांच करे. हमारा पक्ष भी सुना जाए. यह भी हो सकता है गोली किसी और ने मारी हो, फायरिंग उस तरफ से भी हुई थी. एकतरफा नहीं हुआ कुछ.
Bahraich Violence Story: यूपी के बहराइच में मूर्ति विसर्जन के दौरान 13 अक्टूबर को बवाल शुरू हुआ. इसमें रामगोपाल मिश्र नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. इस हत्या के बाद हिंसा और बढ़ गई और इलाके में तोड़फोड़-आगजनी शुरू हो गई. देखते ही देखते हजारों लोग लाठी-डंडे लेकर सड़कों पर उतर आए. हिंसा का दौर अगले दिन (14 अक्टूबर) भी चला. हालात कंट्रोल करने के लिए DM-SP, पुलिस के साथ पीएसी, आरएएफ मैदान में उतरी. खुद एसटीएफ चीफ पिस्टल लिए उपद्रवियों को खदेड़ते नजर आए. स्थिति कुछ सामान्य हुई तो रामगोपाल के 'कातिलों' की खोज तेज हुई. इस कड़ी में बीते दिन (17 अक्तूबर) पांच हत्यारोपियों को गिरफ्तार किया गया. एनकाउंटर के दौरान इनमें दो के पैर में गोली लग गई, जिनके नाम हैं- सरफराज और तालीम.
बताया जा रहा है कि ये सरफराज वही युवक है जिसने रामगोपाल मिश्र पर गोली चलाई थी. पोस्टमार्टम में गोली लगने से ही रामगोपाल की मौत की पुष्टि हुई है. रामगोपाल को जिस छत पर गोली मारी गई वो अब्दुल हमीद का घर है. सरफराज उसका बेटा है. खुद सरफराज की बहन रुखसार ने कहा कि भाई ने गोली जरूर चलाई थी लेकिन किसी हत्या के लिए नहीं बल्कि आत्मरक्षा के लिए. क्योंकि, घर के बाहर उग्र भीड़ थी. छत पर खड़ा युवक (रामगोपाल) आंगन में आने की कोशिश कर रहा था. अनहोनी हो गई.
आरोपी सरफराज की बहन ने और क्या कहा?
रुखसार ने कहा कि इस पूरे मामले में मेरे पति ओसामा और देवर शाहिद की क्या गलती है, आखिर उन्हें क्यों एसटीएफ ने उठाया है. पुलिस सही से पूरे मामले की जांच करे और बताए कि मेरे देवर और पति ने क्या किया है, वो तो घटना वाली जगह पर नहीं थे. पुलिस ने परसों ही पिता अब्दुल हमीद, भाई सरफराज और एक अन्य को उठाकर ले गई. जबकि, देवर और पति को 14 अक्टूबर को उठाया.
बकौल रुखसार- हमने सब कुछ अब योगी सरकार पर छोड़ रखा है. वह जो भी करेंगे सही करेंगे. मेरा परिवार आरोपी है या उन्होंने अपने बचाव में ये किया है? सरकार इस बात को समझे, पूरे मामले की जांच करे. हमारा पक्ष भी सुना जाए. यह भी हो सकता है गोली किसी और ने मारी हो, फायरिंग उस तरफ से भी हुई थी. एकतरफा नहीं हुआ कुछ.
क्या गोली मारना ही आखिरी चारा था? इस सवाल के जवाब में रुखसार ने कहा कि मृतक (रामगोपाल) को कई गोलियां मारी गईं, करंट लगाया गया, यह सब गलत है. ऐसा नहीं हुआ. सैकड़ों लोगों की भीड़ जिस घर पर हमला करेगी तो वहां रहने वाला इंसान अपने बचाव में क्या करेगा. लेकिन किसी को भी मारा जाना जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है, अनहोनी थी, हो गई. जो हुआ बचाव में हुआ.
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हम लगेज पॉलिसी लेकर आए हैं, जब भी हम कुछ लागू करते हैं, तो हमें सुझाव मिलते हैं, जनता की मांग थी कि दूध और सब्जी का उत्पादन करने वाले या सप्लाई करने वाले किसानों को हमारी बसों में रियायत दी जाए, हमने उनकी मांग को स्वीकार किया और दूध और सब्जी सप्लायरों के लिए टिकट हटा दिए हैं.
मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने एहतियाती उपायों की समीक्षा के लिए सचिवालय में हाईलेवल बैठक बुलाई. इस दौरान भारी बारिश की संभावना वाले क्षेत्रों में NDRF और SDRF की टीमों को तैनात करने का निर्देश दिया. कुल 17 टीमों को तैनात किया गया है, इसमें चेन्नई, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई, नागपट्टिनम और कुड्डालोर और तंजावुर जिले शामिल हैं.
हिंदू संगठन 'बांग्लादेश सम्मिलित सनातनी जागरण जोते' एक बयान में कहा कि वकील सैफुल इस्लाम की हत्या में कोई सनातनी शामिल नहीं है. एक समूह सुनियोजित हत्या को अंजाम देकर सनातनियों पर दोष मढ़ने की कोशिश की जा रही है. हिंदू संगठन ने चिन्मय कृष्ण दास ब्रह्मचारी की तत्काल बिना शर्त रिहाई और चिटगांव हिंसा की न्यायिक जांच की मांग की है.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.