सब मिलकर जदयू को राष्ट्रीय पार्टी बनाएं: CM नीतीश
Zee News
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से कहा कि सभी को मिलकर जनता दल (यूनाइटेड) को राष्ट्रीय पार्टी बनाना है.
Patna: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने रविवार को अपनी पार्टी के नेताओं और पदाधिकारियों से कहा कि सभी को मिलकर जनता दल (यूनाइटेड) को राष्ट्रीय पार्टी बनाना है. पटना स्थित जदयू (JDU) मुख्यालय में राष्ट्रीय परिषद की बैठक को संबोधित करते हुए नीतीश ने कहा, ‘हम सबको मिलकर जदयू को राष्ट्रीय दल बनाना है. इसके लिए चार राज्यों में पार्टी को मान्यता मिलना जरूरी है, हमें इस लक्ष्य को हासिल करना है. पार्टी के विस्तार और मजबूती के लिए सभी नेताओं को अन्य राज्यों में जाना चाहिए. जरूरत पड़ी तो मैं भी जाऊंगा.’ उन्होंने जातिगत जनगणना (Caste Census) को बेहद जरूरी बताते हुए कहा कि किस जाति की कितनी आबादी है, इसकी जानकारी मिल जाये तो सबके विकास को बल मिलेगा. उन्होंने कहा कि जैसा कि कुछ लोग अफवाह फैलाते हैं, यह किसी के खिलाफ नहीं है. यह सबके पक्ष में है.More Related News