सफेद बाल-दाढ़ी में आमिर खान, अनाउंस किया फिल्मों से ब्रेक, फैन्स ने कहा- बूढ़ा होते देखना दुखी कर रहा
AajTak
बॉलीवुड की सुपरस्टार तिकड़ी में से एक आमिर खान ने एक डेढ़ साल के लिए फिल्मों से ब्रेक अनाउंस किया है. एक इवेंट में पहुंचे आमिर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें वो अपने परिवार के साथ कुछ वक्त बिताने की बात कर रहे हैं. वीडियो से आमिर के लुक को लेकर फैन्स में काफी हलचल है.
आमिर खान की बड़ी फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' इस साल बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाई. फिल्म को लेकर सोशल मीडिया पर जोरदार बॉयकॉट कैम्पेन चला और इसके चलते फिल्म को उतने दर्शक नहीं मिले, जिसकी उम्मीद के जा रही थी. 'लाल सिंह चड्ढा' के बाद हर किसी की नजर इस बात पर थी कि आमिर अपना अगला प्रोजेक्ट कब अनाउंस करेंगे. पहले ऐसी रिपोर्ट्स आ चुकी थीं कि आमिर एक स्पेनिश फिल्म का रीमेक करने जा रहे हैं जिसका टाइटल 'चैम्पियंस' रखा गया है.
'चैम्पियंस' को लेकर सोमवार को एक बड़ी अपडेट आई जब एक इवेंट में पहुंचे आमिर खान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. लेकिन ये अपडेट फैन्स का दिल तोड़ने वाला था. इवेंट पर आमिर ने कहा कि वो अब कुछ समय के लिए फिल्मों से ब्रेक लेना चाहते हैं और 'चैम्पियंस' को सिर्फ प्रोड्यूस करेंगे. उन्होंने ये भी कहा कि अब वो इस फिल्म में एक्टिंग नहीं करने वाले इसलिए अपनी जगह कहानी में लीड रोल करने के लिए किसी और एक्टर को अप्रोच करेंगे. आमिर की इस अनाउंसमेंट ने तो फैन्स को थोड़ा उदास किया ही, लेकिन इस वीडियो में उनका लुक भी चर्चा का मुद्दा बन गया है.
बहुत बदला हुआ था आमिर का लुक इवेंट से सामने आए वीडियो में आमिर ने एक ब्लैक टीशर्ट के ऊपर ग्रे कलर कोट पहना है. लेकिन उनके बाल और दाढ़ी एकदम सफेद दिख रहे हैं. हालांकि आमिर के बाल स्पाइक लुक में हैं. लेकिन इस लुक में उनकी उम्र काफी बढ़ी हुई लग रही है. सोशल मीडिया पर आमिर के फैन्स में ये लुक काफी चर्चा का विषय बना हुआ है. कुछ फैन्स 57 साल के आमिर की उम्र याद आने लगी है तो कुछ को इस लुक में भी मजेदार जोक याद आ रहे हैं.
आमिर के लुक से कन्फ्यूज फैन्स! एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा कि 'ये लुक मस्त है आमिर! एक ब्रेक ले लीजिए आमिर, लेकिन जब आप लौटेंगे तो कम से कम 2 फिल्म के साथ आओ यार! 2 फिल्म करो... आपकी उम्र बढ़ गई है! आप अभी से 2 साल का ब्रेक लोगे! जब आपकी अगली रिलीज आएगी, टी आप 60 के हो जाओगे! प्लीज अब से ज्यादा फ़िल्में कीजिए.' कई और लोगों ने भी इस यूजर की चिंता से सहमती जताई.
एक दूसरे यूजर को आमिर का लुक देखकर मस्ती सूझने लगी और उसने लिखा, 'वो मुकाबला गाने में प्रभुदेवा के जैसे क्यों लग रहे हैं?' वहीं एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'आमिर खान को बूढा होते देखना दुखी करता है.'
1984 में फिल्म 'होली' से बतौर एक्टर डेब्यू करने वाले आमिर अगले मार्च में 58 साल के हो जाएंगे. 'लाल सिंह चड्ढा' को थिएटर्स में मिले फीके रिस्पॉन्स के बाद फैन्स को उम्मीद थी कि आमिर अब अपना नया प्रोजेक्ट अनाउंस करेंगे और एक जोरदार हिट के साथ फिर से बॉक्स ऑफिस का माहौल बदलेंगे.