सफल Vaccination और Covid प्रबंधन के लिए योगी सरकार ने किया PM Modi का धन्यवाद
Zee News
यूपी के मुख्यमंत्री कार्यालय ने ट्वीट किया कि बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निशुल्क वैक्सीनेशन और जरूरतमंद को बेहतर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है. वैक्सीनेशन वेस्टेज को कैसे रोका जाए इस पर भी प्रधानमंत्री ने मार्गदर्शन दिया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की सीएम योगी आदित्यनाथ सरकार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का धन्यवाद किया है. मुख्यमंत्री कार्यालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके वैक्सीनेशन, कोविड प्रबंधन और कोरोना के हालात से निपटने में केंद्र के सहयोग और पीएम मोदी के मार्गदर्शन के लिए आभार जताया गया है. आदरणीय प्रधानमंत्री श्री जी ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन तथा वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की। बेड की उपलब्धता, ऑक्सीजन की आपूर्ति, हर एक व्यक्ति को निःशुल्क वैक्सीनेशन तथा जरूरतमंद को बेहतर उपचार का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ है। उत्तर प्रदेश के सीएम ऑफिस ने ट्वीट किया, 'प्रधानमंत्री @narendramodi ने आज उत्तर प्रदेश में कोविड की स्थिति, कोविड के प्रबंधन और वैक्सीनेशन के बारे में बातचीत की. प्रदेश में कोरोना प्रबंधन प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में सफलतापूर्वक आगे बढ़ रहा है.'More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?