सपा सांसद आजम खान के फेफड़ों में गंभीर संक्रमण, फिर क्रिटिकल हुई हालत
Zee News
मेदांता हॉस्पिटल ने सपा सांसद आजम खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है.
लखनऊ: मेदांता हॉस्पिटल ने सपा सांसद आजम खान का हेल्थ बुलेटिन जारी किया है. मेडिकल डायरेक्टर द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आजम खान का स्कैन हुआ, जिसमें उनके फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पायी गई. उन्हें 5 लीटर ऑक्सीजन रिक्वायरमेंट के साथ वार्ड में रखा गया है. उनकी तबियत अभी क्रिटिकल लेकिन नियंत्रण में है. वहीं, आजम के बेटे मो. अब्दुल्ला आजम की स्थिति स्थिर बताई जा रही है. उन्हें भी डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है. मेंदाता लखनऊ की क्रिटिकल केयर की एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए निरंतर प्रयत्नशील है. 9 मई को मेंदाता में हुए थे एडमिट गौरतलब है कि 9 मई को आजम खान को ऑक्सीजन लेने में दिक्कत हो रही थी, जिसके बाद उन्हें सीतापुर जेल से मेंदाता में एडमिट किया गया था. 10 मई को दिक्कत ज्यादा होने पर उन्हें आईसीयू में हाई ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया था. हालांकि, तबीयत में सुधार होने के बाद सपा नेता को ICU से नॉर्मल वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है.More Related News