सचिन वझे केस: Uddhav Thackeray ने बुलाई अधिकारियों की बैठक, BJP ने की मुख्यमंत्री-गृहमंत्री के नार्को टेस्ट की मांग
Zee News
सचिन वझे केस में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज लॉ एंड ज्यूडिशरी से जुड़े बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी नेता राम माधव ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा गृह मंत्री अनिल देशमुख के नार्को टेस्ट कराने की मांग की है.
मुंबई: मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमबीर सिंह के महाराष्ट्र के गृह मंत्री अनिल देशमुख पर लगाए गए आरोपों ने राज्य में राजनीतिक हलचल है और इस बीच मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) ने आज लॉ एंड ज्यूडिशरी से जुड़े बड़े अधिकारियों की बैठक बुलाई है. वहीं भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के अलावा गृह मंत्री अनिल देशमुख के नार्को टेस्ट कराने की मांग की है. बीजेपी नेता राम कदम (Ram Kadam) ने ट्वीट कर कहा, 'हम पुनः मांग करते हैं, मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे समेत गृहमंत्री अनिल देशमुख दोनों स्वयं का नार्को टेस्ट कराते हुए तुरंत इस्तीफा दें और अपने दामन की सच्चाई बयां करें. हो जाने दो दूध का दूध और पानी का पानी.' उन्होंने अन्य ट्वीट में कहा, 'वझे केस के संदर्भ में आज सुबह 11 बजे मैं मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागरले से मिलूंगा. कई रहस्यों के खुलासे के बाद अब सरकार के बचने को कोई रास्ता नहीं बचा है.'More Related News