सगाई के वक्त अपने प्यार का इजहार करते हुए रो पड़े संकेत भोसले, सुगंधा ने पोंछे आंसू, Video
AajTak
यह कहते कहते संकेत की आंखों में खुशी के आंसू भर आते हैं. खुशी के इस पल में सुगंधा भी उनके साथ हैं जहां वे उसके आंसू पोंछती नजर आईं. सुगंधा ने इस वीडियो को साझा करते हुए लिखा- 'जिंदगी भर के लिए मेरी रूह में यह पल बसा रहेगा...प्यार का पल'.
कॉमेडियन और सिंगर सुगंधा मिश्रा ने कॉमेडियन संकेत भोसले संग जिंदगी की नई शुरुआत कर ली है. शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटोज सोशल मीडिया पर काफी वायरल रहीं. सुगंधा ने इंस्टाग्राम पर हल्दी सेरेमनी का मजेदार वीडियो भी शेयर किया था. अब उन्होंने प्री-वेडिंग सेरेमनी का एक वीडियो शेयर किया है जिसमें संकेत भोसले इमोशनल नजर आए. यह वीडियो सुगंधा और संकेत की सगाई का है, जब संकेत सुगंधा के लिए अपने प्यार को एक्सप्रेस करते हैं. इस दौरान वे अपनी भावनाओं पर काबू नहीं रख पाते और भावुक होते दिखाई देते हैं. बगल में खड़ी सुगंधा उनके आंसू पोंछती नजर आती हैं. कपल का यह प्यारा वीडियो फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं.More Related News