संसद में विपक्ष का जोरदार हंगामा, टेबल पर चढ़े नेता, सभापति ने कही यह बड़ी बात
Zee News
हर रोज की तरह आज की दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया.
नई दिल्ली: संसद का मॉनसून सेशन अब तक ठीक से एक दिन भी नहीं चल पाया है. हर दिन विपक्ष के हंगामा की भेंट चढ़ जाता है. हर रोज की तरह आज की दिन भी विपक्ष के हंगामे की भेंट चढ़ गया और संसद के दोनों सदनों में विपक्ष ने जोरदार हंगामा किया. राज्य सभा में मंगलवार को हालात बदतर हो गए और विपक्षी सांसद सदन की मर्यादा लांघते हुए टेबल पर चढ़कर हंगामा किया. RS Chairman Venkaiah Naidu to take action against Opposition MPs who created ruckus in Rajya Sabha, yesterday. Home Minister Amit Shah, Leader of the House Piyush Goyal, and other BJP MPs met Naidu over the same, this morning: Sources राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू ने अपोजीशन के हंगामे को लेकर निंदा व्यक्त की और कहा कि विपक्ष का कोई भी मेंबर सरकार को मजबूर नहीं कर सकता कि उन्हें क्या करना है और क्या नहीं. एक न्यूज एजेंसी ने जराए के हवाले से बताया कि सभापति वेंकैया नायडू हंगामा करने वाले और आसन की तरफ रूल बुक फेंकने वाले विपक्षी सांसदों के खिलाफ कार्रवाई कर सकते हैं.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?