संसद के मानसून सत्र से पहले राजनाथ ने की एके एंटनी और शरद पवार से मुलाकात
Zee News
संसद के मानसून सत्र के आगाज से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और उन्हें लद्दाख गतिरोध के बारे में जानकारी दी.
नई दिल्ली: पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ जारी सीमा विवाद के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शुक्रवार को वरिष्ठ विपक्षी नेताओं शरद पवार और एके एंटनी से मुलाकात की. समझा जाता है कि सिंह ने विवाद से जुड़ी ताजा जानकारियों से दोनों वरिष्ठ नेताओं को अवगत कराया. पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पिछले दिनों इस मुद्दे पर सरकार को आड़े हाथ लिया था. संसद के मानसून सत्र से पहले दोनों पूर्व रक्षा मंत्रियों के साथ सिंह की हुई इस मुलाकात से अवगत जानकारों के संसद के मानसून सत्र के आगाज से पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व रक्षा मंत्री एके एंटोनी और एनसीपी के अध्यक्ष शरद पवार से मुलाकात की और उन्हें लद्दाख गतिरोध के बारे में जानकारी दी. मुताबिक रक्षा मंत्री ने विपक्षी नेताओं को लद्दाख क्षेत्र में भारत की सैन्य तैयारियों के बारे में भी बताया गया. बैठक में प्रमुख रक्षा अध्यक्ष जनरल विपिन रावत और सेना प्रमुख जनरल एम एम नरवणे भी मौजूद थे.More Related News