संयुक्त राष्ट्र आम सभा के चीफ ने कश्मीर पर दिया बड़ा बयान, भारत ने जताया सख्त विरोध
Zee News
संयुक्त राष्ट्र (United Nation) की 75वीं आम सभा के चीफ वोल्कान बोज़्किर के ज़रिए पाकिस्तान में कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर भारत ने सख्त नाराजगी जाहिर की है और वोल्कान बोज़्किर के बयान को 'नामुनासिब', 'बदकिस्मत आमेज' बताया है. गुरुवार को पाकिस्तान दौरे पर गए वोल्कान के ज़रिए कश्
नई दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र (United Nation) की 75वीं आम सभा के चीफ वोल्कान बोज़्किर के ज़रिए पाकिस्तान में कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर भारत ने सख्त नाराजगी जाहिर की है और वोल्कान बोज़्किर के बयान को 'नामुनासिब', 'बदकिस्मत आमेज' बताया है. Our response to media queries on remarks made by President of the United Nations General Assembly with respect to the Indian Union Territory of Jammu and Kashmir: गुरुवार को पाकिस्तान दौरे पर गए वोल्कान के ज़रिए कश्मीर पर दिए गए बयान को लेकर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (तरजुमान) अरिंदम बागची ने अपने ट्विटर अकाउंट के ज़रिए कहा कि भारतीय केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर को लेकर वोल्कान के ज़रिए दिए गए बयान का भारत सख्त विरोध करता है. — Arindam Bagchi (@MEAIndia)More Related News