संजय दत्त को लगी चोट, फिल्म KD के बॉम्ब सीक्वेंस सीन शूट करते हुए हुआ हादसा, रुकी शूटिंग
AajTak
संजय दत्त शूटिंग के दौरान घायल हो गए हैं. ये हादसा तब हुआ जब संजय बॉम्ब सीक्वेंस सीन की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान उनको गंभीर चोटें आई हैं. बताया जा रहा है कि, संजय की कोहनी, हाथ और चेहरे पर काफी चोटें लगी हैं. इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग पर भी रोक दी गई है.
बॉलीवुड एक्टर संजय दत्त शूट के दौरान वो घायल हो गए हैं. एक्टर की टीम ने बताया कि उनके साथ ये हादसा पैन इंडिया फिल्म 'केडी: द डेविल' (KD - The Devil) के एक बॉम्ब सीक्वेंस की शूटिंग के दौरान हुआ. उनकी हल्की चोटे आई हैं. हादसे का शिकार हुए एक्टर जब संजय बॉम्ब सीक्वेंस सीन की शूटिंग कर रहे थे उसी दौरान उनको गंभीर चोटें आई हैं. इस घटना के बाद फिल्म की शूटिंग पर भी रोक लगा दी गई है. ये शूटिंग बेंगलुरू में हो रही थी. इसके बाद आनन फानन में संजय को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
इस खबर के बाद संजय के फैंस काफी चिंता में आ गए हैं. हर कोई उनके जल्द ठीक होने की दुआ कर रहा है. हादसा बेंगलुरू के मगाड़ी रोड पर हुआ है. संजय की टीम ने कंफर्म किया है कि एक्टर अभी ठीक हैं.
संजय दत्त के अपकमिंग प्रोजेक्ट
'केजीएफ चैप्टर 1' और 'केजीएफ चैप्टर 2' के बाद संजय दत्त एक बार फिर से केडी में विलेन की भूमिका निभाते नजर आएंगे. फैंस इस फिल्म में संजय को एक्शन हीरो ध्रुव सरजा से लड़ाई मोल लेते दिखेंगे. हाल ही में ध्रुव सरजा की फिल्म ‘मार्टिन' का टीजर रिलीज हुआ है, जो काफी पसंद किया गया था. संजय ने पिछले कुछ समय से अपनी बैड बॉय की इमेज को पूरी तरह से बरकरार रखा है. संजय ने रणबीर कपूर की शमशेरा में भी विलेन की भूमिका निभाई थी. बात करें फिल्म की तो, केडी एक पीरियड फिल्म है .