संजय का खौफ... अपने ही बेटे से डरकर इंदिरा गांधी ने क्यों हटाई इमरजेंसी?
Zee News
Why Emergency Lifted: देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने अपने बेटे संजय और कुछ करीबियों के कहने पर इमरजेंसी लगाई थी. लेकिन माना जाता है कि संजय की महत्वकांक्षा को देखते हुए उन्होंने इसे हटा दिया था.
नई दिल्ली: Why Emergency Lifted: 12 जून, 1975 को इलाहबाद हाईकोर्ट के में भीड़ लगी थी. अदालत की कर्रवाई देखने के लिए इतने लोग आए थे, जितने सालभर भी नहीं आए. यहां से करीब 700 किमी दूर दिल्ली में देश की तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की धड़कनें बढ़ी हुई थीं. हाईकोर्ट के जज जगमोहनलाल सिन्हा ने एतिहासिक फैसला सुनाया. उन्होंने माना कि 1971 के लोकसभा चुनाव में इंदिरा गांधी ने रायबरेली सीट पर सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया. लिहाजा, उन्हें दोषी मानते हुए उनका निर्वाचन अवैध हो गया. 6 साल तक उन पर चुनाव लड़ने के लिए भी रोक लगा दी. फैसला इंदिरा के खिलाफ चुनाव लड़े संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के उम्मीदवार राज नारायण के हक में रहा.