श्रीलंका दौरे की भारतीय टीम मुंबई पहुंची, 28 जून तक रहेगी क्वारनटीन
AajTak
शिखर धवन की अगुआई वाली भारत की सीमित ओवरों की टीम के सदस्य मुंबई पहुंचे और सीधे दो हफ्ते के पृथकवास पर चले गए. टीम के सदस्य 28 जून तक पृथकवास पर रहेंगे.
शिखर धवन की अगुआई वाली भारत की सीमित ओवरों की टीम के सदस्य मुंबई पहुंचे और सीधे दो हफ्ते के पृथकवास पर चले गए. टीम के सदस्य 28 जून तक पृथकवास पर रहेंगे और इस दौरान हर दूसरे दिन उनका आरटी-पीसीआर परीक्षण होगा तथा छह परीक्षण पूरे होने के बाद टीम श्रीलंका के खिलाफ 13 जुलाई से शुरू हो रही छह मैचों की सीरीज के लिए कोलंबो रवाना होगी. #TeamIndia’s limited-overs squad for the Sri Lanka series has assembled in Mumbai 👌 Good to see some new and happy faces in the squad 🙂🙂#SLvIND pic.twitter.com/30nA6lM3PT भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) ने धवन सहित कुछ खिलाड़ियों की तस्वीर पोस्ट करते हुए ट्वीट किया, ‘टीम इंडिया की श्रीलंका दौरे की सीमित ओवरों की टीम मुंबई में एकत्रित हो चुकी है. टीम में कुछ नए और खुशनुमा चेहरे देखकर अच्छा लग रहा है.’IPL 2025 मेगा ऑक्शन में 3 खिलाड़ियों पर इतने पैसे बरसे कि आईपीएल इतिहास के सारे रिकॉर्ड टूट गए. यह तीनों प्लेयर विकेटकीपर ऋषभ पंत, मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर हैं. पंत को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने 27 करोड़ की बोली लगाकर खरीदा. इस तरह पंत आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे प्लेयर बन गए हैं.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन में डेविड वॉर्नर, शार्दुल ठाकुर और मयंक अग्रवाल जैसे धुरंधर खिलाड़ियों को जोरदार झटका लगा. इन्हें कोई खरीदार नहीं मिला. अर्जुन तेंदुलकर पहले राउंड में नहीं बिके थे, लेकिन दूसरे राउंड में मुंबई इंडियंस ने खरीद लिया. अर्जुन सबसे पहले 2021 IPL सीजन में बिके थे. उन्हें मुंबई इंडियंस (MI) ने 20 लाख रुपये की बेस प्राइस पर खरीदा था.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के बीच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की कप्तानी को लेकर टीम के डायरेक्टर ने एक बड़ा बयान दिया है. इस बयान के बाद से कयास लगाए जाने लगे हैं कि एक बार फिर विराट कोहली ही आरसीबी टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं. आरसीबी के डायरेक्टर मो बोबट ने कहा कि IPL मेगा ऑक्शन में पहले दिन की समाप्ति के बाद कोहली ने टीम मैनेजमेंट को रात में कुछ खास मैसेज किए.
IPL 2025 मेगा ऑक्शन के दूसरे दिन (25 नवंबर) अनकैप्ड ऑलराउंडर अंशुल कम्बोज ने धमाल मचा दिया. वो अपनी बेस प्राइस से 11 गुना ज्यादा कीमत में बिके. अंशुल कम्बोज इस बार मेगा ऑक्शन में 30 लाख रुपये बेस प्राइस के साथ उतरे थे. तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर अंशुल ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी के एक मैच की एक पारी में 10 विकेट लिए थे. इसका इनाम उन्हें मेगा ऑक्शन में आकर मिला.
IPL 2025 सीजन का दो दिवसीय मेगा ऑक्शन सऊदी अरब के जेद्दा में चल रहा है. आज दूसरे यानी आखिरी दिन (25 नवंबर) की नीलामी चल रही है. ऑक्शन में इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई सैम करन को 2.40 करोड़ रुपये में खरीद लिया. सैम करन पिछले सीजन में पंजाब किंग्स (PBKS) के लिए खेले थे.