
श्रीदेवी की मौत का दर्द, जाह्नवी बोलीं- अब हम दोनों एक दूसरे को कभी मां-कभी बच्चे बनकर संभालते हैं
AajTak
इस साल खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया. फिल्मी डेब्यू के बाद 'कॉफी विद करण' पर भी उनका डेब्यू हो चुका है. शो पर वो अपनी बहन जाह्ववी के साथ ढेर सारी बात शेयर करती आईं. बातचीत के दौरान जाह्ववी ने बताया कि उनकी मां का निधन पूरे परिवार के लिए बड़ा झटका था.
'कॉफी विद करण सीजन 8' के लेटेस्ट एपिसोड में जाह्ववी कपूर और खुशी कपूर करण जौहर के शो की मेहमान बनीं. चैट शो पर कपूर सिस्टर्स ने अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में कई सारी ऐसी बातें शेयर कीं, जो अब तक उनके फैंस को नहीं पता थी. जाह्नवी-खुशी उस पल को याद कर इमोशनल हो गईं, जब उन्होंने अपनी मां श्रीदेवी को खोया था. जाह्ववी और खुशी कहती हैं कि मां की डेथ के बाद उनकी लाइफ में बहुत कुछ बदल चुका है.
इमोशनल हुईं जाह्नवी इस साल खुशी कपूर ने जोया अख्तर की फिल्म 'द आर्चीज' से एक्टिंग डेब्यू किया. फिल्मी डेब्यू के बाद 'कॉफी विद करण' पर भी उनका डेब्यू हो चुका है. शो पर वो अपनी बहन जाह्ववी के साथ ढेर सारी बात शेयर करती नजर आईं. बातचीत के दौरान जाह्ववी ने बताया कि उनकी मां का निधन पूरे परिवार के लिए बड़ा झटका था.
जाह्नवी ने यह भी बताया कि कैसे उस मुश्किल घड़ी में उनकी बहन खुशी ने पूरे परिवार को संभाला. उन्होंने कहा कि वो 'वक्त हमारे परिवार के लिए सबसे मुश्किल वक्त था. जिसमें खुशी ने काफी हिम्मत से काम लिया.' मां श्रीदेवी के निधन पर बात करते हुए जाह्नवी ने कहा- मुझे याद है कि जब फोन आया तो मैं अपने कमरे में थी. मुझे खुशी के कमरे से रोने की आवाज आ रही थी. मैं रोते-चिल्लाते उसके कमरे में घुस गई, लेकिन खुशी ने जैसे ही मेरी तरफ देखा रोना बंद कर दिया. इस चीज को मैं कभी नहीं भूल सकती.
मां के निधन के बाद कभी नहीं रोईं खुशी जाह्ववी बताती हैं कि 'मां की डेथ की खबर ने हम सबको तोड़ दिया था. खुशी ने जैसे ही मुझे रोता हुआ देखा. उसने अपने आंसू पोछे और मेरे पास बैठकर मुझे संभालने लगी. एक वो दिन था और एक आज का दिन है, मैंने कभी खुशी को इस बारे में सोचकर रोता हुआ नहीं देखा.' जाह्नवी कहती हैं कि उस दिन के बाद हमारी लाइफ बहुत बदल चुकी है. समय आने पर हम एक-दूसरे के लिए बच्चे बन जाते हैं और कभी-कभी एक-दूसरे की मां भी बनना पड़ता है.
बता दें कि श्री देवी इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत और मशहूर एक्ट्रेसेस में से एक थीं. उनका निधन जाह्ववी की पहली फिल्म 'धड़क' की रिलीज से पहले फरवरी 2018 में हुआ था.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.