शौहर ने जबरन दिया था तीन तलाक, अब कोर्ट ने आतिया के पक्ष में दिया फैसला, मिलेगा गुजारा भत्ता
Zee News
सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली अतिया साबरी को बड़ी राहत मिली है. लंबी लड़ाई के बाद उनको कोर्ट से राहत मिली है.
सहारनपुर: तीन तलाक (Teen Talaq) के मामले को देश की सबसे बड़ी अदालत में ले जाने वाली सहारनपुर (Saharanpur) की अतिया साबरी (Atiya Sabri) ने भरण पोषण भत्ते के मामले में एक बार फिर जीत हासिल की है. सुप्रीम कोर्ट ने तीन तलाक के खिलाफ आवाज उठाने वाली अतिया साबरी को जहां 13 लाख 44 हजार गुजारा भत्ता देने की आदेश दिए हैं. वहीं 21 हजार रुपये प्रति महीना आतिया और दोनों बेटियों के भरण-पोषण के लिए भत्ता देने का फैसला सुनाया है. सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के फैसले से तलाक अतिया साबरी और परिजनों में खुशी का माहौल है. आतिया साबरी दोनों बेटियों के साथ बहुत खुश हैं. जिस चेहरे पर पिछले 5 सालों से चिंता की लकीरें नजर आ रही थीं,वहीं आज उस चेहरे पर सालों बाद मुस्कान लौटी है.More Related News