
शौहर आदिल खान संग उमरा के लिए जाएंगी राखी सावंत, मांगी है ये दुआ
AajTak
निकाह के बाद राखी सावंत और आदिल दुर्रानी अपने नए सफर पर निकल पड़े हैं. फैंस ये जानने को बेकरार थे कि कपल अब हनीमून के लिए कहां जाने वाला है. अगर आप इन फैंस में से एक हैं, तो ये अपडेट आपके लिए है. राखी फिलहाल हनीमून पर नहीं जा रही हैं. वो हनीमून से पहले उमराह के लिए जाएंगी.
राखी सावंत, आदिल दुर्रानी संग अपनी शादी को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. कभी इंकार और इकरार के बीच आदिल ने राखी के साथ निकाह की बात कबूल ली है. राखी को लेकर ये भी कहा गया कि उनका मिसकैरेज हुआ था. हालांकि, आदिल दुर्रानी और राखी सावंत ने ये क्लीयर कर दिया कि ये सारी खबरें अफवाह हैं. वहीं अब राखी सावंत ने आदिल संग उमरा जाने की ख्वाहिश जताई है.
उमरा जाएंगी राखी सावंत निकाह के बाद राखी सावंत और आदिल दुर्रानी अपने नए सफर पर निकल पड़े हैं. फैंस ये जानने को बेकरार थे कि कपल अब हनीमून के लिए कहां जाने वाला है. अगर आप इन फैंस में से एक हैं, तो ये अपडेट आपके लिए है. एक इंटरव्यू के दौरान राखी सावंत और आदिल दुर्रानी ने अपने हनीमून पर बात की. कपल का कहना है कि फिलहाल वो हनीमून पर नहीं जाएंगे.
हनीमून से पहले राखी और आदिल उमरा के लिए जाने वाले हैं. इस पर बात करते हुए राखी कहती हैं, 'पहले तो उमरा के लिए जाएंगे. अगर वहां हमारा रिश्ता पक्का हो गया, तो दुनिया की कोई कायनात उसे तोड़ नहीं सकती. जिसे अल्लाह जोड़ता है, उसे कोई इंसान नहीं तोड़ सकता. मेरा रिश्ता इस बार जुड़ जाए और मेरा घर बस जाए बस. मुझे आप सबकी दुआओं की जरुरत है.'
हिजाब पहनकर मां से मिलने पहुंची राखी राखी सावंत की मां ब्रेन ट्यूमर से जूझ रही हैं. इससे पहले उन्हें कैंसर था. इलाज के लिए राखी सावंत की मां को हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. हाल ही में वो हिजाब पहनकर मां से मिलने हॉस्पिटल पहुंची. इस दौरान आदिल भी राखी के साथ नजर आए. हॉस्पिटल के बेड पर मां को बुरी हालत में देख कर राखी भावकु हो गईं.
इससे पहले राखी ने ये भी कहा था कि मुकेश अंबानी उनकी मां के इलाज में मदद कर रहे हैं. मुकेश अंबानी की वजह से राखी अपनी मां का इलाज करा पा रही हैं. इसके लिये राखी ने मुकेश अंबानी का शुक्रिया भी अदा किया था.
उम्मीद करते हैं कि राखी इन सारी मुसीबतों से जल्द ही फ्री होकर उमराह के लिए जाएंगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.