
शोएब इब्राहिम ने वाइफ दीपिका कक्कड़ के लिए खरीदी लग्जूरियस कार BMW X7, शेयर की फोटो
AajTak
दीपिका कक्कड़, पति शोएब के पूरे परिवार के साथ बेहद ही स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हर त्योहार को धूमधाम से मनाती हैं. सास-ससुर के भी दीपिका बेहद करीब हैं. शोएब की बहनों की जान हैं दीपिका कक्कड़. नया साल शुरू होने को है. और इस नए साल के साथ शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी के साथ नए पलों को बिताने का सोचा है.
टीवी एक्टर शोएब इब्राहिम अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. रहें भी क्यों न, आखिर टीवी की संस्कारी बहू दीपिका कक्कड़ उर्फ अपनी सिमर उनकी रियल लाइफ वाइफ जो हैं. दोनों का यह रिश्ता और खास बॉन्डिंग्स अक्सर ही चर्चा में रहती हैं. कपल की लव स्टोरी भी किसी फिल्म स्टोरी से कम नहीं.
दीपिका कक्कड़, पति शोएब के पूरे परिवार के साथ बेहद ही स्पेशल बॉन्डिंग शेयर करती हैं. हर त्योहार को धूमधाम से मनाती हैं. सास-ससुर के भी दीपिका बेहद करीब हैं. शोएब की बहनों की जान हैं दीपिका कक्कड़. नया साल शुरू होने को है. और इस नए साल के साथ शोएब इब्राहिम ने अपनी पत्नी के साथ नए पलों को बिताने का सोचा है. 31 दिसंबर 2022 यानी साल के आखिरी दिन शोएब ने दीपिका को ब्रैंड न्यू बीएमडब्ल्यू गाड़ी गिफ्ट की है.
शोएब ने शेयर की पोस्ट शोएब इब्राहिम ने यह खुशखबरी, फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर कर दी. पत्नी दीपिका के माथे को चूमते हुए शोएब ने फोटो पोस्ट की है. दोनों ही व्हाइट कलर की बीएमडब्ल्यू एक्स7 के सामने खड़े नजर आ रहे हैं. इस पोस्ट के कैप्शन में शोएब ने लिखा है, "साल 2022 की जर्नी सच में बहुत ही अच्छी रही. सबकी दुआएं हमारे साथ रहीं. और आज हम यहां खड़े हैं. परिवार के साथ मिलकर इस बड़े से एडिशन को सेलिब्रेट कर रहे हैं. अपनी नई लग्जूरियस कार बीएमडब्ल्यू एक्स7 को घर लेकर जा रहे हैं. यह पल हम सभी के लिए दुआओं, खुशी और हैप्पीनेस से भरा है. दीपिका, यह खास तुम्हारे लिए है. हर चीज के लिए मैं शुक्रगुजार हूं."
दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की पहली मुलाकात शो 'ससुराल सिमर का' के सेट पर हुई थी. दोनों ही शो में लीड एक्टर्स थे. सेट पर धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ीं. लेकिन दीपिका क्योंकि पहले से ही शादीशुदा थीं तो शोएब और उनका एक साथ आसानी से होना थोड़ा मुश्किलों भरा रहा. दीपिका अपने एक्स-हसबैंड से साल 2015 में अलग हुईं. शोएब और दीपिका ने एक-दूसरे को तीन साल तक डेट किया, इसके बाद साल 2018 में शादी रचाई. आज निकाह के बाद भी दोनों सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपने प्यार का इजहार करते नजर आते हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.