
शॉकिंग! Bigg Boss 16 की प्राइज मनी से घटे 25 लाख रुपये, इन घरवालों की वजह से विनर का क्यों हुआ बड़ा नुकसान?
AajTak
इस हफ्ते भी बिग बॉस के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ और कुछ घरवालों की फैसले की वजह से प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कट गए. इन कंटेस्टेंट्स के फैसले की वजह से बिग बॉस के घर में टेंशन का माहौल देखने को मिला. प्रियंका ने कहा कि उन्हें अपने फैसले के बारे में एक बार सोच लेना चाहिए था.
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हर दिन नए-नए रिश्ते बनते और बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कभी कोई किसी का दोस्त बन जाता है तो दूसरे ही पल दुश्मन बनकर लड़ने लगता है. अब बीते एपिसोड में घरवालों ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.
एलिमिनेशन टास्क में घरवालों ने किया हैरान
दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सौंदर्या शर्मा, सुंबल तौकीर और अर्चना गौतम नॉमिनेट हुई थीं. लेकिन एलिमिनेशन टास्क को सलमान ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट दिया. सलमान ने कहा कि तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तकदीर का फैसला उनके दोस्त करेंगे. तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को घर से एक साथी को चुनना था, जिसपर उन्हें भरोसा है. ऐसे में अर्चना गौतम ने प्रियंका को चुना, सौंदर्या शर्मा ने गौतम को और सुंबुल ने साजिद खान को चुना.
प्राइज मनी से क्यों कटे 25 लाख रुपये?
सलमान ने कहा कि अगर दो बजर बजे तो प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कटेंगे और अगर कोई बजर नहीं बजा, तो एक सदस्य घर से बेघर होगा. लेकिन प्रियंका, गौतम और साजिद ने तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को सेव करने के लिए उनके लिए बजर बजा दिया और इस तरह सुंबुल, अर्चना और सौंदर्या सेफ हो गए.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.