शॉकिंग! Bigg Boss 16 की प्राइज मनी से घटे 25 लाख रुपये, इन घरवालों की वजह से विनर का क्यों हुआ बड़ा नुकसान?
AajTak
इस हफ्ते भी बिग बॉस के घर में कोई एलिमिनेशन नहीं हुआ और कुछ घरवालों की फैसले की वजह से प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कट गए. इन कंटेस्टेंट्स के फैसले की वजह से बिग बॉस के घर में टेंशन का माहौल देखने को मिला. प्रियंका ने कहा कि उन्हें अपने फैसले के बारे में एक बार सोच लेना चाहिए था.
Bigg Boss 16: बिग बॉस के घर में हर दिन नए-नए रिश्ते बनते और बिगड़ते हुए नजर आ रहे हैं. कभी कोई किसी का दोस्त बन जाता है तो दूसरे ही पल दुश्मन बनकर लड़ने लगता है. अब बीते एपिसोड में घरवालों ने कुछ ऐसा कर दिया, जिसकी किसी को भी उम्मीद नहीं थी.
एलिमिनेशन टास्क में घरवालों ने किया हैरान
दरअसल, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए सौंदर्या शर्मा, सुंबल तौकीर और अर्चना गौतम नॉमिनेट हुई थीं. लेकिन एलिमिनेशन टास्क को सलमान ने अब तक का सबसे बड़ा ट्विस्ट दिया. सलमान ने कहा कि तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट की तकदीर का फैसला उनके दोस्त करेंगे. तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को घर से एक साथी को चुनना था, जिसपर उन्हें भरोसा है. ऐसे में अर्चना गौतम ने प्रियंका को चुना, सौंदर्या शर्मा ने गौतम को और सुंबुल ने साजिद खान को चुना.
प्राइज मनी से क्यों कटे 25 लाख रुपये?
सलमान ने कहा कि अगर दो बजर बजे तो प्राइज मनी से 25 लाख रुपये कटेंगे और अगर कोई बजर नहीं बजा, तो एक सदस्य घर से बेघर होगा. लेकिन प्रियंका, गौतम और साजिद ने तीनों नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट को सेव करने के लिए उनके लिए बजर बजा दिया और इस तरह सुंबुल, अर्चना और सौंदर्या सेफ हो गए.
क्टर विक्रांत मैसी सुर्खियों में बने हुए हैं. सोमवार को सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन्होंने ऐलान किया कि वो एक्टिंग की दुनिया से दूर जा रहे हैं. ये वो समय है जब उनकी नई फिल्म The साबरमती report बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है. अपने करियर के पीक पर विक्रांत का फिल्मी दुनिया को अलविदा कह देना किसी को समझ नहीं आ रहा था.
विक्रांत मैसी ने फिल्म इंडस्ट्री को अचानक से अलविदा कहकर हर किसी को चौंका दिया. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम के जरिए रिटायरमेंट लेने की घोषणा की और बताया कि फिलहाल उनके पास दो फिल्में हैं, जिनपर वो काम कर रहे हैं, इसके बाद वो ब्रेक लेंगे. लेकिन विक्रांत पहले ऐसे एक्टर नहीं हैं जो अपने करियर के पीक पर ब्रेक ले रहे हैं. आइये आपको बताते हैं उन एक्टर्स के बारे में जिन्होंने अचानक से शोबिज को टाटा बाय बाय कर सभी को हैरान कर दिया था.