शेख हसीना ने जिन्हें दी शरण, युनुस सरकार उन्हें करेगी बांग्लादेश से बेदखल, अमेरिका करेगा मदद
Zee News
Bangladesh Polictical Crisis: बांग्लादेश में पहले से ही 10 लाख से अधिक रोहिंग्या शरणार्थी रह रहे हैं. साल 2017 में म्यांमार सेना की कार्रवाई के बाद से ही ये म्यांमार से भागकर बांग्लादेश आ गए थे. इनमें से अधिकतर मुसलमान हैं.
नई दिल्ली: Bangladesh Polictical Crisis: बांग्लादेश में शेख हसीना की सरकार के तख्तापलट और उनके देश छोड़े जाने के बाद से काफी कुछ बदल चुका है. वहीं मुहम्मद युनुस के नेतृत्व वाली अंतरिम सरकार शेख हसीना के फैसलों को लगातार पलटते हुए नजर आ रही है. बता दें कि युनुस सरकार ने शेख हसीना द्वारा बांग्लादेश में बसाए गए रोहिंग्या शरणार्थियों को देश से बाहर निकालने का फैसला ले रही है. इसके लिए अमेरिका बांग्लादेश की मदद करने वाला है.
Israel Lebanon Ceasefire: इजरायल के हवाई हमले में पिछले वर्ष हिजबुल्ला सरगना हसन नसरल्लाह की जब मौत हुई थी, तब वह आतंकवादी समूह के युद्ध संचालन कक्ष में था. हिजबुल्ला के एक सदस्य ने रविवार को यह जानकारी दी. बेरूत के दक्षिणी उपनगरों में इजरायली हवाई हमलों में 27 सितंबर 2023 को कई इमारत ध्वस्त हो गई थीं, जिसमें नसरल्लाह की मौत हो गई थी.
चाइना मीडिया ग्रुप (CMG) ने हाल ही में चीन की राजधानी बीजिंग में ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराक्ची का इंटरव्यू किया. इस दौरान अराक्ची ने इस बात पर जोर दिया कि यह मध्य एशिया क्षेत्र के बाहर किसी देश की उनकी पहली यात्रा है. उन्होंने चीन के साथ संबंधों को मजबूत करने के लिए ईरान की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला और उनके व्यापक सहयोग का उल्लेख किया.
Hidden Countries: वो 5 देश, जिनके बारे में आपने कभी नहीं सुना होगा! एक में तो 12000 लोग भी नहीं रहते
South Pacific Hidden Countries: कुछ देश कम जाने जाते हैं, वे अक्सर अपने छोटे आकार, भौगोलिक अलगाव या राजनीतिक स्थितियों के कारण रडार के अंतर्गत नहीं आते हैं.