शेखर सुमन लेना चाहते हैं प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू, बोले 'लोगों ने आलोचना की, फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी'
AajTak
जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी विशलिस्ट में कोई व्यक्ति है जिसका वो इंटरव्यू करना चाहते हैं? तो शेखर ने तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. शेखर ने कहा, 'मोदी साहब का मुझे इंटरव्यू करना है, दो सौ पर्सेंट!'
नेटफ्लिक्स की वेब सीरीज 'हीरामंडी' के लिए एक्टर शेखर सुमन की बहुत तारीफ हो रही है. इस शो में नवाब जुल्फिकार का किरदार निभा रहे शेखर ने अपने छोटे रोल में दमदार असर छोड़ा है.
इंडिया में टीवी के शुरुआती दौर में कई यादगार शोज का हिस्सा रहे शेखर, बतौर होस्ट जब 'मूवर्स एंड शेकर्स' लेकर आए तो इस शो ने सटायर की मामले में एक ऐसा पैमाना सेट किया, जिसे आज के शोज भी छूने की कोशिश करते रहते हैं. अब शेखर ने एक नए इंटरव्यू में कहा है कि एक बार फिर से उनका ये आइकॉनिक शो टीवी पर लौट सकता है. शेखर ने ये भी कहा कि वो प्रधानमंत्री मोदी का इंटरव्यू करना चाहते हैं.
पीएम मोदी का 'यादगार' इंटरव्यू करना चाहते हैं शेखर सुमन पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में जब शेखर से पूछा गया कि उनके आइकॉनिक शो 'मूवर्स एंड शेकर्स' का नया सीजन आने की खबरें आ रही हैं, क्या ऐसा होने जा रहा है? तो शेखर ने 'हां' में सिर हिलाया. जब उनसे पूछा गया कि क्या उनकी विशलिस्ट में कोई व्यक्ति है जिसका वो इंटरव्यू करना चाहते हैं? तो शेखर ने तुरंत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम लिया. शेखर ने कहा, 'मोदी साहब का मुझे इंटरव्यू करना है, दो सौ पर्सेंट!' शेखर का मानना है कि वो 'बहुत अलग तरीके से' पीएम मोदी को इंटरव्यू करना चाहते हैं.
शेखर ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ उन्होंने ये भी कहा कि वो इस तरह इंटरव्यू लेंगे कि दोनों के लिए यादगार रहेगा और उनके बेस्ट इंटरव्यूज में से एक होगा. शेखर ने कहा, एक व्यक्ति के तौर पर उनकी और उनके पूरे सफर की इतनी लेयर्स हैं और साइड्स हैं. उन्होंने आलोचनाएं झेली हैं, लोगों ने उन्हें घेरा, प्रताड़ित किया है, मगर फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी और आगे बढ़ते रहे. ये आसान काम नहीं है.'
शेखर ने आगे कहा कि किसी की आलोचना कर देना बहुत आसान है. वो आगे बोले, 'एक अकेला इंसान पूरे विपक्ष को झेलते हुए, आलोचनाओं को झेलते हुए 150 करोड़ लोगों की अलग-अलग सोच, जरूरतों को संभालते हुए आगे बढ़ता रहा, ये आसान नहीं है.'
प्रधानमंत्री मोदी के लिए अपनी तारीफ आगे बढ़ाते हुए शेखर ने कहा कि वो ऐसे व्यक्ति हैं, जिन्हें इंटरव्यू करते हुए वो उन्हें स्टडी करना चाहेंगे.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.