
शाहरुख से पहले कटरीना-विजय सेतुपति कहेंगे 'मेरी क्रिसमस', क्या पोस्टर में है कहानी का हिंट?
AajTak
'अंधाधुन' के डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने जबसे अपनी अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' अनाउंस की थी, तभी से सिनेमा फैन्स इसकी कास्टिंग को लेकर एक्साइटेड बैठे हैं. कटरीना कैफ और विजय सेतुपति फिल्म में एकसाथ नजर आएंगे. अब फाइनली फिल्म की रिलीज डेट अनाउंस कर दी गई है. फिल्म के पोस्टर में और भी एक मजेदार चीज है.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में से एक कटरीना कैफ और देश के सबसे दमदार एक्टर्स में से एक, नेशनल अवार्ड विनर विजय सेतुपति अगर एक फिल्म में एकसाथ आएं तो माहौल तो जमेगा ही. डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने जब 'अंधाधुन' के बाद अपनी अगली फिल्म 'मेरी क्रिसमस' अनाउंस की, तो इस कास्टिंग से ही जनता खूब एक्साइटेड हो गई.
2021 में अनाउंस हुई 'मेरी क्रिसमस' को वैसे तो 2022 में रिलीज होना था, लेकिन मेकर्स ने फिल्म को टाल दिया. सिनेमा के लिए एक्साइटेड जनता काफी बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही थी. अब आख़िरकार मेकर्स ने नए पोस्टर्स के साथ 'मेरी क्रिसमस' की रिलीज अनाउंस कर दी है. कटरीना और विजय सेतुपति की फिल्म 15 दिसंबर को थिएटर्स में रिलीज होगी. ये फिल्म थिएटर्स में सिद्धार्थ मल्होत्रा की 'योद्धा' से क्लैश होने जा रही है. 'मेरी क्रिसमस' की नई रिलीज डेट में एक और मजेदार चीज है.
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' इस साल क्रिसमस के लिए शिड्यूल है. '3 इडियट्स' के डायरेक्टर राजकुमार हिरानी के साथ शाहरुख़ की ये फिल्म 22 दिसंबर को रिलीज होगी. लेकिन 'मेरी क्रिसमस' के टाइटल के साथ कटरीना की फिल्म पहले ही थिएटर्स में फेस्टिवल माहौल की शुरुआत करने जा रही है. अब ये देखना दिलचस्प होगा कि 'मेरी क्रिसमस' थिएटर्स में क्या कमाल करने वाली है. इस फिल्म की रिलीज डेट तो एक्साइटिंग है ही, लेकिन साथ में आए दो नए पोस्टर भी कम दिलचस्प नहीं हैं. बल्कि फिल्म के ये धांसू पोस्टर शायद कहानी का एक हिंट भी लेकर आए हैं. आइए बताते हैं कैसे...
'मेरी क्रिसमस' का पोस्टर और एक क्लासिक लव स्टोरी 'एक हसीना थी' 'जॉनी गद्दार' 'बदलापुर' और 'अंधाधुन' जैसी शानदार थ्रिलर बनाने वाले डायरेक्टर श्रीराम राघवन, खुद एक बहुत बड़े हिंदी फिल्म फैन भी हैं. उनकी फिल्मों में 70s और 80s के हिंदी सिनेमा को कई शानदार ट्रिब्यूट देखने को मिलते हैं. 'मेरी क्रिसमस' के पोस्टर में भी फिल्मों के लिए उनका ये प्यार नजर आता है.
फिल्म का नया पोस्टर जिस स्टाइल में बनाया गया है, वो खुद उस दौर बॉलीवुड फिल्मों के पोस्टर्स को एक ट्रिब्यूट है. तब फिल्में ही नहीं, इनके पोस्टर भी आइकॉनिक हुआ करते थे. 'मेरी क्रिसमस' के पोस्टर में सबसे ऊपर कटरीना कैफ और विजय सेतुपति हैं, जिनके चेहरे एक दूसरे से उलटी दिशा में हैं. इन दोनों की तस्वीर के नीचे कुछ छोटी-छोटी झलकियां टाइप हैं. यहां पीछे से खड़े हुए आदमी की एक आकृति है, जिसकी पीठ पर टेडी बियर है. उसके सामने हावा में लाल कलर का हार्ट शेप बैलून उड़ रहा है. ये आदमी जिस तरफ मुंह किए खड़ा है उधर एक बेकरी है- 'जुपिटर बेकरी'. यहीं पर आदमी की बाईं तरफ एक सिनेमा हॉल है जिसका नाम रीगल है. थिएटर में 'द एडवेंचर्स ऑफ पनोकियो' फिल्म चल रही है.
बता दें, 'द एडवेंचर्स ऑफ पनोकियो' 1996 में आई एक हॉलीवुड फिल्म भी थी. ये एक क्लासिक इटालियन नॉवेल पर बेस्ड फिल्म थी. कहानी ये है कि लकड़ी पर कारीगरी करने वाला एक आदमी जपेटो, अपनी प्रेमिका को याद करते हुए एक लकड़ी की कठपुतली बनाता है जिसका नाम पनोकियो है. जादूई शक्तियों से, लकड़ी का पनोकियो एक रियल इंसान की तरह बर्ताव करने लगता है. कहानी के अंत में जपेटो को उसकी प्रेमिका मिल जाती है और पनोकियो सिर्फ एक कठपुतली से रियल हाड़-मांस का व्यक्ति बन जाता है. अब वो अपने पिता को लकड़ी का टुकड़ा देते हुए कहता है कि वो उसके लिए एक गर्लफ्रेंड बना दें.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.