
शाहरुख ने बताया कब शुरू कर रहे हैं अगली फिल्म, निभाएंगे इस तरह का किरदार
AajTak
सुपरस्टार शाहरुख खान ने 2023 में तीन फिल्मों से जनता को जबरदस्त एंटरटेनमेंट दिया है. उनकी 'पठान' और 'जवान' ने तो कमाई के रिकॉर्ड बना डाले. अब जनता को ये जानने का बड़ा इंतजार है कि वो अगली फिल्म पर काम कब शुरू कर रहे हैं. शाहरुख ने खुद इसका जवाब दे दिया है.
साल 2023 पूरी तरह सुपरस्टार शाहरुख खान के नाम रहा. इस साल की शुरुआत में ही उन्होंने 'पठान' से बॉक्स ऑफिस के लिए नए रिकॉर्ड सेट कर दिए और बॉलीवुड को कमाई के वो आंकड़े दिखाए जिनतक पहुंचना भी कभी अनरियल लगता था. फिर 'जवान' ने शाहरुख ने इन आंकड़ों को भी छोटा साबित कर दिया और इंडस्ट्री के रिकॉर्ड पूरी तरह नए सिरे से लिख डाले. अब उनकी तीसरी फिल्म 'डंकी' थिएटर्स में जनता के सामने है.
इस साल शाहरुख की तीन फिल्में आएंगी ये शुरू से ही पता चल गया था, लेकिन इस साल उनके स्टारडम का धुआंधार जलवा देखने के बाद जनता बेसब्री से इंतजार कर रही है कि वो अगली फिल्म कब लेकर आ रहे हैं. अभी तक शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म को लेकर कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है. लेकिन अब शाहरुख फैन्स के लिए एक बड़ी जानकारी सामने आई है.
शाहरुख ने बाताया कब शुरू हो रही है नई फिल्म किंग खान हाल ही में 'डंकी' के प्रमोशन के सिलसिले में दुबई में थे. वहां उन्होंने एक नया इंटरव्यू दिया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. शाहरुख ने इस वीडियो में ये जवाब दिया है कि वो अपने नए प्रोजेक्ट पर कबसे काम शुरू करने जा रहे हैं. उन्होंने कहा, 'मैं मार्च-अप्रैल (2024) में अपने नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करने जा रहा हूं.'
शाहरुख ने इस इंटरव्यू में अपने अगले प्रोजेक्ट का टाइटल या कोई और डिटेल तो नहीं शेयर की. लेकिन उन्होंने ये जरूर बताया कि इस बार वो किस तरह के किरदार में आने वाले हैं. शाहरुख ने आगे कहा, 'जैसी कोशिश मैं आजकल कर रहा हूं. इस फिल्म में भी मैं कोशिश करूंगा कि अपनी उम्र को सूट करने वाला किरदार करूं. और फिर भी फिल्म का हीरो या स्टार रहूं.'
शाहरुख के पक्के वाले फैन्स के लिए ये एक बड़ी उम्मीद है. अगर वो मार्च-अप्रैल में नए प्रोजेक्ट पर काम शुरू करते हैं तो इस बात की बड़ी संभावना है कि अगले साल के अंत या 2025 की बिल्कुल शुरुआत में उनका ये प्रोजेक्ट दर्शकों के सामने हो.
बेटी के साथ फिल्म करने जा रहे हैं शाहरुख कुछ समय पहले ही रिपोर्ट में सामने आया था कि शाहरुख जल्द ही अपनी बेटी, सुहाना खान के साथ एक प्रोजेक्ट करने जा रहे हैं. जानकारी बताती है कि 'कहानी' और 'जानेजां' जैसी जबरदस्त फिल्में बना चुके सुजॉय घोष इस फिल्म के डायरेक्टर होंगे और ये एक एक्शन-थ्रिलर होगी. इस प्रोजेक्ट के बारे में एक मजेदार चीज ये भी है कि शाहरुख की 'पठान' डायरेक्ट करने वाले सिद्धार्थ आनंद इसके प्रोड्यूसर हैं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.