
शाहरुख खान 2023 के सबसे कामयाब फिल्म सितारे होंगे, उनके दावे की मजबूती देखिए
AajTak
शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' 7 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज हो रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि 'जवान' फिल्म 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ सकती है. यदि ऐसा हुआ तो शाहरुख इस साल बॉलीवुड के सबसे सफलतम सितारे होंगे. इसी साल के अंत में उनकी फिल्म'डंकी' भी रिलीज हो रही है. जिसे राजकुमार हिरानी ने निर्देशित किया है.
बॉलीवुड के 'बादशाह' कहे जाने वाले शाहरुख खान इनदिनों बहुत ज्यादा चर्चा में हैं. वजह उनकी आने वाली फिल्म 'जवान' है, जो कि 7 सितंबर को पैन इंडिया रिलीज होने वाली है. इस साल के शुरूआत में ही फिल्म 'पठान' के जरिए बॉक्स ऑफिस पर बंपर कलेक्शन करने वाले शाहरुख को 'जवान' से बहुत ज्यादा उम्मीदे हैं. उन्होंने इस फिल्म को पूरी तरह पैन इंडिया डिजाइन किया है, ताकि साउथ बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छी खासी कमाई की जा सके. 'जवान' के जरिए वो अपनी फिल्म 'पठान' का भी रिकॉर्ड तोड़ना चाह रहे हैं. तभी तो इस फिल्म को साउथ में लोकप्रिय बनाने के लिए वहां की फिल्मों के सुपरस्टार्स को कास्ट किया गया है. इसमें विजय सेतुपति, नयनतारा और प्रियामणि का नाम प्रमुख है. इतना ही नहीं साउथ सिनेमा के सुपरस्टार थलपति विजय भी कैमियो रोल में दिखाई दे सकते हैं. फिल्म का निर्देशन साउथ के मशहूर निर्देशक एटली के जिम्मे है.
'जवान' को भव्य बनाने के लिए हर संभव कोशिश की जा रही है. एक्शन सीक्वेंस को शूट करने में पानी की तरह पैसा बहाया गया है. इसे शाहरुख के करियर की सबसे महंगी फिल्म कही जा सकती है, जिसका बजट 300 करोड़ रुपए है, जबकि 'पठान' का बजट 250 करोड़ रुपए था. एक्शन सीक्वेंस के साथ डांस नंबर्स पर भी खास ध्यान रखा गया है. फिल्म के प्रमुख एक गाने 'जिंदा बंदा...' में शाहरुख के साथ 1000 से अधिक डांसरों ने डांस किया है. इस गाने को साउथ के मशहूर कंपोजर अनिरुद्ध ने कंपोज किया है. कोरियोग्राफी भी साउथ के कोरियोग्राफर शोबी से करवाई गई है. इसे तीन अलग-अलग भाषाओं में तैयार करवाया गया है. बताया जा रहा है कि इस गाने पर 15 करोड़ रुपए से अधिक खर्च किया गया है. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि 'पठान' अप्रत्याशित सफलता से उत्साहित शाहरुख 'जवान' के जरिए एक नई लकीर खींचने की कोशिश कर रहे हैं.
बुर्ज खलीफा पर दिखाया जाएगा फिल्म का ट्रेलर
फिल्म 'जवान' की रिलीज में 10 दिन से भी कम समय बचा हुआ है. ऐसे में फिल्म के पक्ष में माहौल बनाने के लिए शाहरुख खान कई बड़े इवेंट्स आयोजित करने जा रहे हैं. पहला इवेंट 30 अगस्त को चेन्नई में आयोजित किया जाएगा. इस दिन फिल्म का दूसरा बहुप्रतीक्षित ट्रेलर लॉन्च किया जा सकता है. इसके बाद शाहरुख दुबई जाएंगे. वहां 31 अगस्त को रात 9 बजे बुर्ज खलीफा पर ट्रेलर दिखाया जाएगा. इसका ऐलान करते हुए शाहरुख खान ने लिखा है, ''जवान का जश्न मैं आपके साथ ना मनाऊं ये हो नहीं सकता. आ रहा हूं मैं बुर्ज खलीफा पर 31 अगस्त को रात 9 बजे. आप सभी मेरे साथ जवान का जश्न मनाइए. चूंकि प्यार दुनिया का सबसे ख़ूबसूरत एहसास है, तो प्यार के रंग में रंग जाइए. क्या कहते हैं? तैयार हैं.'' दुबई और शाहरुख खान का रिश्ता बहुत मजबूत माना जाता है. उनके जन्मदिन पर भी कई बार बुर्ज खलीफा की इमारत को रौशन करके उन्हें बधाई दी गई है.
'जवान' के बाद 'डंकी' से डंका बजाएंगे शाहरुख

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.