
शाहरुख खान ने दिया 'पठान' के सीक्वल का हिंट, बोले- 'दुआ करो कि हम जल्दी काम शुरू करें'
AajTak
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान ने हाल ही में अपने बर्थडे पर फैन्स को बड़ा सरप्राइज दिया. उनकी फिल्म 'पठान' का पहला टीजर शेयर कर दिया गया है और जनता इसे देखने के बाद बहुत मजे में हैं. लेकिन एक इवेंट पर शाहरुख ने कुछ ऐसा कहा है कि फैन्स अभी से 'पठान 2' के लिए भी एक्साइटेड हो रहे हैं.
शाहरुख खान का बर्थडे पिछले दिनों बहुत चर्चा में रहा. 'जवान' स्टार ने अपना बर्थडे खुद कैसे मनाया, उससे ज्यादा दिलचस्प ये था कि दुनिया भर में उनके फैन्स ने उनके जन्मदिन को खूब सेलेब्रेट किया. लेकिन शाहरुख ने दुनिया भर में अपने चाहने वालों को बर्थडे पर एक बहुत खास तोहफा दिया. 2018 में आई 'जीरो' के बाद से अपने चहेते स्टार को फिर से जोरदार लीड रोल में देखने का इंतजार कर रहे फैन्स को बड़ा तोहफा मिला और शाहरुख ने अपनी अगली फिल्म 'पठान' का टीजर शेयर कर दिया.
5 साल के ब्रेक के बाद शाहरुख अब जनवरी 2023 में थिएटर्स में धमाका करने आ रहे हैं. इधर फैन्स 'पठान' में शाहरुख के लुक और उनके जोरदार एक्शन की तारीफ करते नहीं थक रहे, उधर बॉलीवुड के 'बादशाह' ने एक और एक्साइटिंग हिंट दिया है.
'पठान 2' की तरफ शाहरुख का इशारा शाहरुख ने अपने बर्थडे पर मुंबई में एक खास फैन इवेंट भी अटेंड किया और अपने चाहने वालों को इतना प्यार देने के लिए शुक्रिया भी अदा किया. इसी सिलसिले में अपने फैन्स को शाहरुख ने कहा, 'आप लोग दुआ करो कि पठान का सीक्वल बन जाए. मैं उम्मीद कर रहा हूं कि सबको ये (पठान) पसंद आए. हम सबने फिल्म पर बहुत मेहनत की है. और दीपिका, जॉन, सिद्धार्थ आनंद और आदी (आदित्य चोपड़ा) के लिए भी. मैं उम्मीद करता हूं, आप दुआ करें कि फिल्म इतनी अच्छी लगे और दूसरे पार्ट भी आए, ताकि हम जल्दी से सीक्वल पर काम कर सकें.'
कुछ दिनों पहले भी 'पठान' के सीक्वल को रिपोर्ट्स आ रही थीं लेकिन अभी इसपर कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट नहीं था. हालांकि शाहरुख के इशारे के बाद तो ये तय ही है कि 'पठान' का सीक्वल भी जरूर बनने वाला है.
ट्रेलर की हो रही खूब तारीफ 'पठान' के ट्रेलर को जनता बहुत पसंद कर रही है और शाहरुख का एक्शन अवतार लोगों को एक्साइटिंग लग रहा है. एक वजह ये भी है कि शाहरुख लम्बे समय से स्क्रीन से गायब हैं और ऐसे में उनकी सीधा धुआंधार एक्शन से वापसी मजेदार लग रही है. साथ ही जॉन अब्राहम जैसे धांसू एक्शन स्टार के बतौर विलेन आने से, शाहरुख की टक्कर जोरदार हो गई है. 'पठान' का टीजर इसलिए भी शाहरुख फैन्स को पसंद आ रहा है कि इससे पहले शाहरुख ने कई फिल्मों में ड्रामा और रोमांस वाले किरदार निभाए हैं.
'पठान' के अलावा अगले साल शाहरुख की 'जवान' और 'डंकी' भी रिलीज होनी है. जहां 'जवान' में वो एक बार फिर से जोरदार एक्शन करते दिखने वाले हैं, वहीं 'डंकी' एक सोशल ड्रामा है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.