
शाहरुख खान के लिए फैन्स की दीवानगी, 'पठान' के First Day First Show के लिए बुक किया पूरा थिएटर
AajTak
शाहरुख खान की लास्ट फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, नाम था 'जीरो'. 'पठान' की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म में स्पाई के रोल में नजर आने वाले हैं. दीपिका पादुकोण, किंग खान के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं, जॉन अब्राहम विलेन बने दिखेंगे. फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है.
किंग खान चार साल बाद बड़े पर्दे पर 'पठान' के साथ वापसी कर रहे हैं. ऐसे में शाहरुख खान के फैन्स के लिए यह किसी जश्न से कम नहीं. खबर आ रही है कि शाहरुख खान के एक फैन क्लब ने फर्स्ट डे फर्स्ट शो की सारी टिकट्स बुक कर ली हैं. मुंबई के गैटी गैलेक्सी थिएटर सुबह 9 बजे के लिए बुक कर लिया है. इस थिएटर की खास बात यह रही है कि कोई भी फिल्म हो, पहला शो 12 बजे का होता है. लेकिन शाहरुख की फिल्म के लिए थिएटर ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है.
फैन्स ने बुक किया पूरा थिएटर G7 मल्टीप्लेक्स और मराठा मंदिर सिनेमा के एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर मनोज देसाई ने कहा, "हां, यह बात सच है. शाहरुख खान के फैन्स ने पूरे थिएटर को बुक कर लिया है. फिल्म की पहली स्क्रीनिंग फैन्स 12 बजे से पहले देखने वाले हैं." फिल्म की एडवांस बुकिंग पर बात करते हुए मनोज ने कहा, "एक्जीबिटर्स ने शुक्रवार को स्क्रीनिंग जल्द शुरू करने की डिमांड की है. हालांकि, पहला शो कितने बजे होगा, इसके बारे में शुक्रवार को जानकारी मिलेगी. पहला शो फैन क्लब बुक कर चुका है, अभी यही जानकारी है."
वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की लास्ट फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी, नाम था 'जीरो'. 'पठान' की बात करें तो शाहरुख खान फिल्म में स्पाई के रोल में नजर आने वाले हैं. दीपिका पादुकोण, किंग खान के साथ लीड रोल में नजर आने वाली हैं. वहीं, जॉन अब्राहम विलेन बने दिखेंगे. फिल्म 25 जनवरी को थिएटर्स में रिलीज हो रही है. हिंदी के अलावा इस फिल्म को तमिल और तेलुगू वर्जन में भी रिलीज किया जाएगा.
वहीं, दीपिका पादुकोण की बात करें तो एक्ट्रेस के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनपर वह काम कर रही हैं. जल्द ही दीपिका, ऋतिक रोशन संग फिल्म 'फाइटर' की शूटिंग शुरू करेंगी. प्रभास के साथ 'प्रोजेक्ट के' की शूटिंग अभी बाकी है. प्रभास और दीपिका की यह फिल्म काफी बड़े पैमाने पर बनी है. शाहरुख खान के फैन्स 'पठान' के लिए बेहद ही एक्साइटेड हैं. 25 जनवरी को बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. देखना दिलचस्प होगा कि शाहरुख खान अपनी वापसी के साथ फैन्स के बीच वही ब्लॉकबस्टर इमेज बनाए रखते हैं या नहीं.
'पठान' कॉन्ट्रोवर्सी पर मचा है बवाल शाहरुख खान की फिल्म 'पठान' पहले से ही विवाद में है. दरअसल, फिल्म के गाने 'बेशर्म रंग' में जो दीपिका पादुकोण ने ऑरेंज कलर की बिकिनी पहनी है, उसे लेकर कई लोगों ने आपत्ति जताई है. मध्यप्रदेश के मंत्री नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि इन सभी दृश्यों से लोगों की मानसिकता खराब हो सकती है. इसके अलावा गुजरात के मल्टीप्लेक्स मालिकों को डर है कि कहीं यह पूरा विवाद हात से न निकल जाए. ऐसे में उन्हें गुजारत के सीएम से अपील की है कि वह थिएटर्स में कड़ी सुरक्षा दें. उन्हें डर है कि लोग कहीं शाहरुख खान की इस फिल्म का विरोध प्रदर्शन थिएटर्स के बाहर न करने लगें.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.