
शाहरुख खान करते हैं लोगों का इस्तेमाल, रास्ते में आने वालों को... सिंगर का बड़ा बयान
AajTak
अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख की कई फिल्मों में उन्हें अपनी आवाज दी थी. अब एक इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के बारे में बात की है. उन्होंने कहा कि शाहरुख खान बहुत कमर्शियल इंसान हैं, जो दूसरे लोगों का इस्तेमाल करते हैं.
शाहरुख खान बॉलीवुड के टॉप एक्टर्स मे से एक हैं. फिल्मों में कई अलग किरदारों को उन्होंने निभाया और अपनी अलग पहचान बनाई है. अपने अभी तक के करियर में शाहरुख खान ने कई आर्टिस्ट्स और सिंगर्स के साथ काम किया है. इन्हीं में से एक हैं सिंगर अभिजीत भट्टाचार्य.
अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख की कई फिल्मों में उन्हें अपनी आवाज दी थी. फिल्म 'अंजाम' का गाना 'बड़ी मुश्किल है', फिल्म 'येस बॉस' में 'मैं कोई ऐसा गीत गाऊं' और फिल्म 'मैं हूं ना' में तुम्हें जो मैंने देखा' जैसे गानों को अभिजीत ने गाया था. फिल्म 'बिल्लू' वो आखिरी फिल्म थी, जिसमें सिंगर ने शाहरुख खान को अपनी आवाज दी. अब एक इंटरव्यू में अभिजीत भट्टाचार्य ने शाहरुख खान के बारे में बात की है.
सिंगर ने शाहरुख को लेकर कहा ये
अभिजीत ने लहरें रेट्रो के साथ बातचीत में कहा कि उनकी और शाहरुख खान की पर्सनालिटी एक दूसरे से एकदम अलग है. सिंगर ने सुपरस्टार की तारीफ करते हुए उन्हें सेल्फ मेड मैन बताया. उन्होंने कहा कि शाहरुख के अंदर सेल्फ रिस्पेक्ट और आत्मविश्वास दोनों हैं. ये क्वालिटी अभिजीत के मुताबिक, उनके खुद के अंदर भी है. उन्होंने कहा, 'हमारे अंदर ईगो नहीं है, लेकिन सेल्फ रिस्पेक्ट है.'
सिंगर ने बताया कि उन्होंने अपने और शाहरुख खान के बीच पर्सनालिटी के भेद को मिटाने की कोशिश की है, लेकिन इसका कोई फायदा नहीं हुआ. उन्होंने ये भी कहा कि शाहरुख खान बहुत कमर्शियल इंसान हैं, जो दूसरे लोगों का इस्तेमाल करते हैं और अपनी सफलता के रास्ते में किसी को नहीं आने देते.
अभिजीत भट्टाचार्य बोले, 'हालांकि उन्हें एंटी-नेशनल कहना एकदम गलत होगा. कई लोगों ने ऐसा करने की कोशिश की है, लेकिन शाहरुख खान से बड़ा राष्ट्रवादी और कोई नहीं है. उनकी बनाई फिल्मों को देखिए, 'फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, 'स्वदेस', 'अशोका'... ऐसे इल्जाम उनके ऊपर कैसे लगाए जा सकते हैं.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.